निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान अधिकारियों की है जिम्मेदारी : मीणा माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण के दौरान दिये कई निर्देश
सहरसा : सदर पांच नवम्बर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में आखिरी चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को स्थानीय जिला स्कूल व गर्ल्स हाइ स्कूल प्रशिक्षण केन्द्र पर चारों विधानसभा क्षेत्र के माइक्रो आब्जर्वर को चुनाव से संबंधित कार्य के निष्पादन के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
इस मौके पर 75-सहरसा विस क्षेत्र के प्रेक्षक टीआर मीणा ने जिला स्कूल केन्द्र पर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया. इस मौके पर प्रेक्षक ने मॉक पोल से संबंधित कार्यों का जायजा लेने के बाद संबंधित माइक्रो आब्जर्वर को निष्पक्ष मतदान को लेकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान में अधिकारियों की भूमिका अहम होती है.
मतदान केन्द्र पर उत्पन्न होने वाली कई परेशानियों से निपटने के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी. ताकि समय रहते मतदान में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके. इस मौके पर सहरसा विस क्षेत्र के आरओ सह सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने भी चुनाव की निष्पक्षता में अधिकारियों व कर्मियों की क्या भूमिका होनी चाहिए और मतदान में उत्पन्न होने वाली परेशानियों को समय रहते कैसे निष्पादन किया जाय.
इसके लिए आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्देशों की जानकारी दी गयी. फोटो- प्रेक्षक 14 – इवीएम का जायजा लेते प्रेक्षक टी आर मीणा