लंका की लड़ाई है, राम का साथ दें : चिराग लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रत्याशी के समर्थन में की सभा महिषी / बनमा ईटहरी. यह लंका की लड़ाई है. एक ओर रावण, तो दूसरी ओर राम हैं. धर्म की लड़ाई में मोदी रूपी राम का साथ दें. एनडीए विकास की बात कर रहा है और महागंठबंधन विनाश व पिछड़ेपन की बात करता है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में क्षमता भी है और उनकी नियत भी साफ है. उक्त बातें जिले के बलुआहा पस्तपार व बनमा इटहरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि लालू चाचा हमारे दो छोटे भाइयों को पढ़ाने में असफल रहे हैं, जंगलराज में सूबे के अन्य बच्चे भी पिछड़े व अशिक्षित रह जायेंगे. जीतेगी भाजपा, जीतेगा भारतचिराग पासवान ने कहा कि बिहार में भाजपा की जीत, भारत की जीत होगी. उन्होंने कहा कि पांच साल के शासनकाल में हम विकास की बयार बहा देंगे. इस्लामियां हाइस्कूल के मैदान व लहटन चौधरी कॉलेज मैदान में चिराग ने रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह को विजयी बनाने की अपील की. बेटा बनकर करूंगा सेवा: चंदनमहिषी विधानसभा क्षेत्र के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने कहा कि बेटा बनकर आपकी सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि कोसी के विकास के लिए सभी जाति व धर्म के लोगों का साथ चाहिए. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व सांसद गिरिश संघी, प्रवीण आनंद, हिरेंद्र मिश्र हीरा, लुकमान अली, राजीव रंजन साह, अभिषेक वर्द्धन, नफीस चांद, शक्ति गुप्ता, हिमांशु पटेल, विनोद निषाद, कामेश साह सहित अन्य ने भी सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान इस प्रत्याशी चंदन साह ने चिराग को सम्मानित भी किया. बनमा इटहरी की सभा में भवेश यादव, रामकुमार पासवान अमरेन्द्र यादव, सत्यनारायण यादव, रंजीत कुमार सिंह, डॉ बाल किशोर सिंह, अशोक कुमार, कुलदीप मेहता, शंभू कुमार सिंह, नरेश साह, चांद मंजर इमाम, दल्लो यादव आदि मौजूद थे. फोटो – चिराग 17 – पस्तपार में सभा को संबोधित करते चिराग पासवान
BREAKING NEWS
लंका की लड़ाई है, राम का साथ दें : चिराग
लंका की लड़ाई है, राम का साथ दें : चिराग लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रत्याशी के समर्थन में की सभा महिषी / बनमा ईटहरी. यह लंका की लड़ाई है. एक ओर रावण, तो दूसरी ओर राम हैं. धर्म की लड़ाई में मोदी रूपी राम का साथ दें. एनडीए विकास की बात कर रहा है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement