भाजपा ने लगायी ताकत, शाहनवाज ने की पद यात्रा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने शहर के विभिन्न मार्गों का किया भ्रमण
सहरसा : नगरपांचवें चरण के चुनाव के करीब आते ही जिले में राजनीतिक दलों के नेताओं की आवाजाही जोर पकड़ने लगी है. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शहर के मुख्य मार्ग पर पदयात्रा कर भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन को जिताने की अपील की.
भाजपा नेता ने शहर के थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, बंगाली बाजार, प्रशांत मोड़, भीआइपी रोड, पूरब बाजार व हटिया गाछी तक यात्रा कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. पद यात्रा के क्रम में राहगीरों व दुकानदारों का अभिवादन करते भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की बात कही.
श्री हुसैन ने कहा कि पद यात्रा के बहाने वह लोगों को सूबे में बनने वाली भाजपा सरकार के लिए आमंत्रण देने आये हैं. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा व नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी करते पंपलेट बांटे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, भाजपा नेता शशिशेखर झा सम्राट, शिवेंद्र सिंह जीशू,
नीरज कुमार गुप्ता, चंद्रकांत झा, दिवाकर सिंह, मनीष चौधरी, लुकमान अली, मीर हासिम, अभिषेक वर्द्धन, भोले सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.फोटो- बीजेपी 2 – पैदल यात्रा कर मतदान की अपील करते शाहनवाज हुसैन व विधायक डॉ आलोक रंजन सहित अन्य