सोनवर्षा राज (सहरसा) : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि भारत देश एक ऐसा बगीचा है जहां असंख्य जातियों का फूल खिला हुआ है.
महागंठबंधन की नीति पूरे प्रदेश के बगीचे के फूल रूपी जातियों को दलित व महादलित में बांट कर जात-पात की ऊंची दीवार खड़ी कर देना है. श्री पासवान ने कहा कि बिहार की लड़ाई विकास बनाम विनाश की है. जनता लालू प्रसाद के जंगलराज को नहीं भूली है.छातापुर (सुपौल) में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने बिहार के पिछड़े पन के लिए नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद को जिम्मेदार बताया.