टीइटी व एसआइटीइटी अभ्यर्थियों ने डीएम के समक्ष रखी अपनी मांग
सहरसा. सोमवार को टीइटी व एसआइटीइटी संयुक्त संघर्ष मोरचा के अभ्यर्थी जिला परिषद परिसर से जुलूस निकाल प्रदर्शन करते समाहरणालय द्वार तक पहुंचे. जुलूस में शामिल अभ्यर्थी शत प्रतिशत नियोजन कराने, रिक्त आरक्षित पदों पर शेष अभ्यर्थियों का नियोजन करने, अनुमोदित अंतिम मेधा सूची को ऑन लाइन अपटूडेट करने की मांग कर रहे थे. मोरचा के प्रतिनिधियों ने डीएम से मिलकर एक आवेदन भी सौंपा. जिसमें उपयरुक्त मांगों के अलावा जिले के सभी कोटि के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन करने की अनुमति देने, संगीत पद का सृजन कर अविलंब बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने व टीइटी व एसआइटीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन के बाद ही अगली शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने की मांग की है.
प्रदर्शन में मोरचा के अध्यक्ष अजीत कुमार, सचिव कमलेश कुमार, सुरंजन यादव, रत्नेश कुमार, रोशन कुमार, अनिमेष, अविनाश सहित दर्जनों अभ्यर्थी थे. अभ्यर्थियों के समर्थन में जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, सदस्य प्रवीण आनंद, सीपीआइ के जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहीर, शिवशंकर विक्रांत, रंजीत यादव, लोजपा नेता महेंद्र शर्मा, दिनेश निषाद, गोलू यादव, एआइएसएफ के शंकर कुमार, दिलीप कुमार, मुर्तजा नरियारवी सहित अन्य शामिल थे. विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सीओ लंबोदर झा व सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सक्रिय थे.