28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद यादव

देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद यादव कहा, नीतीश ने रची है विकास की कहानी, वही बढ़ायेंगे आगेप्रतिनिधि, पतरघटयह विधानसभा चुनाव पूरे देश की दिशा व दशा तय करेगी. क्योंकि जदयू, कांग्रेस व राजद सब मिल महागठबंधन बन सांप्रदायिक शक्ति के विरुद्ध लड़ रहे हैं. इसमें लालटेन, तीर व पंजा सभी […]

देश की दिशा व दशा तय करेगा चुनाव : शरद यादव कहा, नीतीश ने रची है विकास की कहानी, वही बढ़ायेंगे आगेप्रतिनिधि, पतरघटयह विधानसभा चुनाव पूरे देश की दिशा व दशा तय करेगी. क्योंकि जदयू, कांग्रेस व राजद सब मिल महागठबंधन बन सांप्रदायिक शक्ति के विरुद्ध लड़ रहे हैं. इसमें लालटेन, तीर व पंजा सभी शामिल हैं. पूरे सूबे में महागंठबंधन की लहर चल रही है. अब तक हुए चुनाव के दो चरणों में गंठबंधन विरोधियों से काफी आगे रहा है. आगे के चरणों में भी सभी प्रत्याशी जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ सूबे में महागंठबंधन की सरकार बनेगी. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव ने क्षेत्र के रामजानकी उच्च विद्यालय पिपरा के प्रांगण में मंगलवार को सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के पक्ष में मत देने की अपील करते हुए एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की गलती को फिर से नहीं दुहराना है. चुनाव के दिन लालटेन व तीर देखकर इवीएम का बटन दबाकर अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाना नहीं तो कनफूंकवा पार्टी रोज नया-नया अफवाह फैलाकर आपको दिग्भ्रमित कर देगा. उससे सावधान रहना. उन्होंने कहा कि पूरे देश में महंगाई एवं दाल की कीमत में बढ़ोतरी से गरीबों में हाहाकार मची हुई है. केन्द्र सरकार कीमत में कमी करने के बजाय हमारी सरकार पर दोष लगाने में व्यस्त है. पूरी केन्द्र की मंत्रिमंडल दिल्ली में उठकर बिहार में चुनावी प्रचार करते हुए रोजाना झूठी जुमलेबाजी का भ्रम फैलाकर अफवाह फैलाने में व्यस्त हैं. उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा कोसी में चारों ओर पुल-पुलिया, सड़क, मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज सहित कई अन्य विकास कार्यों की उपलब्धियों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने पूरे सूबे में सामाजिक समरसता, भाईचारा बढ़ाया है. सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने किया. सभा को विधायक सह प्रत्याशी रत्नेश सादा, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, सत्यनारायण यादव, चन्द्रकिशोर यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, नित्यानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, अजय आनंद, रमेश सिंह, जिप सदस्य प्रभात रंजन यादव, रेखा देवी सहित अन्य ने संबोधित किया. वहीं पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, पतरघट ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह सहित दंडाधिकारी के रूप में सीओ सीताराम दास द्वारा पुलिस बलों को सहयोग किया जा रहा था. फोटो-शरद 30- चुनावी सभा को संबोधित करते जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें