निर्दलीय प्रत्याशी के पिता के डिपो में छापेमारी निर्दलीय प्रत्याशी सह जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता का है डिपोचुनाव संबंधी कार्य किये जाने की शिकायत पर की गयी कार्रवाई, नहीं मिला कोई साक्ष्यप्रत्याशी ने कहा, मुझे फंसाने की है साजिशसिमरी नगरशुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन के पिता आरपी रंजन के मालगोदाम रोड स्थित कोयला डिपो पर रेल विभाग के अधिकारी सहित रेल पुलिस ने औचक छापेमारी की. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग दस बजे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुंवर झा के नेतृत्व में एसएसइ इलियास अंसारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर एके यादव, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित सहायक स्टेशन मास्टर आरएम मंडल एवं कुमार विकास रंजन सहित अन्य ने संयुक्त रूप से कोयला डिपो का निरीक्षण किया़ इस दौरान डिपो के सभी भाग की तसवीर भी मोबाइल में ली गयी, जिसे ज्वाइंट रिपोर्ट के साथ समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को भेजा गया. वहीं शनिवार सुबह भी समस्तीपुर रेल मंडल इंटेलिजेंस ब्यूरो के विनोद कुमार पाठक डिपो पहुंच कर निरीक्षण किया व पूछताछ की. बताया जाता है कि शनिवार रात लगभग दस बजे ट्रैफिक इंस्पेक्टर कुंवर झा दल-बल के साथ डिपो पहुंचे. इसके बाद रितेश रंजन के पिता आरपी रंजन से मुलाकात की और जमीन से जुड़े जरूरी दस्तावेज मांगे. इस पर रितेश के पिता द्वारा सभी कागजात उपलब्ध करवाया गया. कागजों को देखने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर एके यादव ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि इस परिसर का उपयोग राजनीतिक कार्य के लिए किया जा रहा है, जो गैर कानूनी है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि उन्हें चुनाव सबंधी कार्य इस परिसर में होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. …. मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है. यदि अधिकारियों को कोई शिकायत मिली होगी तो उसी के आलोक में कार्रवाई हुई होगी़ सुधांशु शर्मा, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडलगरीब का बेटा, लहर से घबरा गये सभी : रितेशइधर इस बाबत निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन का कहना है कि मैं एक गरीब परिवार का बेटा हूं और मेरे चुनाव में जीतने की संभावना से मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इस कदर बौखला गये हैं कि उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया है. मुझे कुछ नहीं कहना है, उनकी इस साजिश का जवाब जनता पांच नवंबर को जनता देगी़फोटो – छापा 17 – डिपो पर प्रत्याशी के पिता व भाई से पूछताछ करते अधिकारी.
BREAKING NEWS
नर्दिलीय प्रत्याशी के पिता के डिपो में छापेमारी
निर्दलीय प्रत्याशी के पिता के डिपो में छापेमारी निर्दलीय प्रत्याशी सह जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के पिता का है डिपोचुनाव संबंधी कार्य किये जाने की शिकायत पर की गयी कार्रवाई, नहीं मिला कोई साक्ष्यप्रत्याशी ने कहा, मुझे फंसाने की है साजिशसिमरी नगरशुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह निर्दलीय प्रत्याशी रितेश रंजन के पिता आरपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement