विस चुनाव : प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारी तेज केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्चप्रतिनिधि, पतरघटआगामी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. पतरघट एवं पस्तपार में कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष वातावरण में मतदान की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में क्षेत्र के पतरघट मुख्य बाजार, किशनपुर, पामा, सुरमाहा, जम्हरा, धबौली, कहरा, विशनपुर पंचायत में बीते बुधवार को एसएसबी जवान सहित पुलिस पदाधिकारियों ने वोटरों के बीच शांति एवं अमन कायम करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम, अनि मुलिंदो मुर्मू सहित एसएसबी के सैकड़ों जवान शामिल थे. इसी क्रम में ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने क्षेत्र के कई पंचायतों के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की. ओपी अध्यक्ष द्वारा वैसे बूथों का निरीक्षण किया गया, जहां महादलित सहित कमजोर वर्ग के मतदाता रहते हैं. ओपी अध्यक्ष ने उपस्थित महादलित महिलाओं से पूछा कि आपलोगों को वोट देने से रोकने के लिए कोई धमकी देता है तो आप हमें बतायें. उन्होंने अपना मोबाइल नंबर 9801581130 देते हुए कहा कि अगर कोई वोट देने से रोकता है या किसी तरह का लोभ प्रलोभन या धमकी देता है तो आप हमें इस नंबर पर शिकायत करें. हम आपको पूरी सुरक्षा देंगे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के साथ लगातार क्षेत्र का सघन दौरा जारी रहेगा. फोटो – सैनिक 25 – मार्च करते केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान.
BREAKING NEWS
विस चुनाव : प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारी तेज
विस चुनाव : प्रखंड क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारी तेज केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्चप्रतिनिधि, पतरघटआगामी पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. पतरघट एवं पस्तपार में कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष वातावरण में मतदान की विशेष व्यवस्था की जा रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement