सहरसा सिटी : शहर के दहलान रोड स्थित घर-परिवार रेडिमेड कपड़े की दुकान ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है. हो भी क्यों न, खरीदारी के साथ उपहार की बौछार मिल रही है. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल चुनिंदा दुकानों में शामिल घर-परिवार में बेहतरीन डिजाइन के रेडिमेड कपड़े सभी रेंजों में उपलब्ध है.
पर्व के मौके पर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ सीधे दहलान रोड स्थित घर-परिवार की ओर रुख कर रहा है. दुकान संचालक श्री गोपाल ने बताया कि पर्व को देखते हुए हरेक वर्गों का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि लाउमेन पीजी-थ्री, नेवा, डोनियर एनक्सजी, बॉडी केयर, जॉकी, एम सीरीज, स्पार्की सहित अन्य ब्रांड में बच्चे से लेकर युवा तक के लिए बेहतरीन लुक के साथ उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि युवतियों के लिए नये लुक व रंगों में सलवार सूट, टॉप, जींस लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. वहीं खरीदारी के बाद प्रभात खबर द्वारा उपहार की स्कीम से ग्राहक फुले नहीं समा रहे हैं.
ग्राहक खरीदारी के बाद एसएमएस कर शॉपिंग फेस्टिवल में शामिल होकर उपहार प्राप्त कर रहे हैं. संचालक श्री गोपाल ने कहा कि पूरे परिवार के बच्चे से लेकर सभी के लिए रेडिमेड कपड़े की विशाल भंडार उपलब्ध है. वहीं बदलते मौसम को देख गरम कपड़े खासकर जैकेट नये लुक में सभी रेंज में मौजूद है. फोटो- फेस्टिवल 30 – दुकान में खरीदारी करते ग्राहक