शांति व सद्भाव से मनायें दशहरा व मुहर्रम : डीएम विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की हुई बैठक प्रतिनिध, सहरसा सदर 22 अक्तूबर को हिंदुओं का महापर्व दशहरा व 24 अक्तूबर को मुसलिम धर्मावलंबियों के मुहर्रम पर्व को लेकर शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए रविवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी विनोद कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. डीएम श्री गुंजियाल ने दोनों ही समुदाय के लोगों को शांति व सद्भाव के साथ पर्व को संपन्न कराने की बात कही. शांति समिति के सदस्यों के साथ विधि व्यवस्था को बनाये पूजा पंडाल व मेला में सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में मौजूद विभिन्न पूजा समिति के जुड़े सदस्यों ने दोनों ही समुदाय के पवित्र पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन से साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए नगर परिषद को विशेष हिदायत देने की बात कही. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले सभी पूजा स्थल व प्रमुख चौक चौराहे पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस की तैनाती पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. 18 से 25 वर्ष के युवा पीढ़ी पर मेले में हुड़दंगबाजी पर नजर बनाये रखने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया. समिति सदस्यों ने बाइक पर ट्रिपल लोड सवारी करने वाले युवाओं पर विशेष नजर बनाये रखने की अपील की. दशहरा पर्व में मां दुर्गा के दर्शन को लेकर शहरी क्षेत्र में लोगों की भीड़ की आशंका को देख शहर के खराब पड़े सभी हाईमास्ट लैंप को ठीक कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने की बात कही गयी. डीएम श्री गुंजियाल व एसपी श्री कुमार ने विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा समिति के लोगों से निर्धारित रूट चार्ट के आधार पर ही मूर्ति विसर्जन का अनुरोध किया. ताकि विसर्जन को लेकर किसी भी प्रकार की होनी व अनहोनी घटनाओं पर पुलिस प्रशासन नजर बनाये रखे. डीएम ने आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा समिति के सदस्यों से पूजा पंडाल को राजनीतिक प्रचार प्रसार के व्यवहार में नहीं लाने का सख्त निर्देश दिया. ताकि आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके. बैठक में सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, एनडीसी अनिल पांडेय, आपदा प्रभारी सुनील दत्त झा, भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश नारायण, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, जदयू नेता अंजुम हुसैन, पंचवटी मेला समिति के रमेशचन्द्र यादव, हरिहर प्रसाद गुप्ता, हीरा प्रभाकर, भोला प्रसाद गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-बैठक 25- बैठक में मौजूद डीएम व एसपीपूजा को ले बैठक संपन्न बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड के तीरी दुर्गा मंदिर में शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी रूदल कुमार, मुखिया अनिता देवी, बैजनाथपुर मुखिया पंकज कुमार, नाथो यादव, नवल किशोर यादव, जयजय राम, मेला कमेटी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि मेले में हुड़दंग मचाने वाले मनचले व शराबियों पर नजर रखी जायेगी. ऐसे तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे सीसीटीवी कैमरा के द्वारा ऐसे तत्वों पर नजर रखी जायेगी.
BREAKING NEWS
शांति व सद्भाव से मनायें दशहरा व मुहर्रम : डीएम
शांति व सद्भाव से मनायें दशहरा व मुहर्रम : डीएम विधि व्यवस्था को लेकर शांति समिति की हुई बैठक प्रतिनिध, सहरसा सदर 22 अक्तूबर को हिंदुओं का महापर्व दशहरा व 24 अक्तूबर को मुसलिम धर्मावलंबियों के मुहर्रम पर्व को लेकर शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए रविवार को डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement