चार मनचले लड़के को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के ढ़ोली गांव के लड़कियों पर फब्तियां कसने व परेशान करने को ले ग्रामीणों ने शुक्रवार को चार लड़के को पकड़कर बनगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीडि़त लड़कियां नजदीक के बलवा हाइ स्कूल पढ़ने जाती थी रास्ते में कुछ लड़कों द्वारा बराबर परेशान किया करता था. जब इसकी शिकायत लड़कियों ने अपने-अपने अभिभावकों से किया तो शुक्रवार को उनके अभिभावकों ने रास्ते में ही पूर्व से बैठे अखिलेश कुमार, शुभम कुमार, सिंटू कुमार व मो इसराई को पकड़ बनगांव थाना को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि एक पीडि़त लड़की के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए चारों लड़कों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आवेदन दे न्याय की गुहार बैजनाथपुर. बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर रामटोला की रिंकू देवी ने पुलिस शिविर में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि गुरुवार की शाम करीब छह बजे मैं अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी. अचानक रंजीत शर्मा, खरकन शर्मा सहित परिवार के अन्य लोगों ने मेरे भैंस को लाकर केला के पेड़ को खिला दिया. मैंने बहुत मना किया लेकिन नहीं माना. मैंने कहा कि केला पक जाने दीजिए मैं पेड़ काट लुंगी. इसी बात पर भद्दी -भद्दी गाली देने लगे लाठी एवं हसुआ से काट डाला. मेरे पति सहरसा में मजदूरी किया करते हैं. जब हमने चिल्लाई तो आस-पड़ोस के सभी लोग दौड़कर आकर जान बचाई. शिविर प्रभारी रूदल कुमार ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी. निधन पर शोक बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित गम्हरिया वार्ड नंबर-12 में पूर्व अधिवक्ता 65 वर्षीय जगदीश यादव का हृदयगति रूक जाने से शुक्रवार की रात देहांत हो गया. उनके निधन पर अरुण यादव, दिलीप यादव, सौर बाजार अध्यक्ष सुरेश कुमार सज्जन, महादेव यादव, अरुण कुमार, डॉ श्यामसुंदर यादव, डॉ मनोज कुमार ने शोक व्यक्त किया है. दो बाईक की चोरीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहो से शनिवार की देर शाम दो बाईक के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार धर्मशाला रोड स्थित आइसीआइसीआई बैंक के सामने से चोरो ने कहरा निवासी दिनकर झा की स्पेलेंडर बाईक (बीआर 19 सी 6269) व बंगाली बाजार रेलवे ढाला के समीप से एक अन्य बाईक की चोरी कर ली. पीडि़त ने सदर थानाध्यक्ष से बरामदगी की गुहार लगायी है. वैपर दुरूस्त कराने की मांग सहरसा सिटी. नगर परिषद द्वारा लाखों की लागत से विभिन्न वार्डो में लगाये गये वैपर लाईट कई महीनो से खराब पड़ा है. जिसके कारण शाम होते ही कई मुहल्ला अंधकारमय हो जाता है. लोगो ने कार्यपालक पदाधिकारी से पर्व को देखते हुए अविलंब वैपर दुरूस्त करने की मांग की है. 23 लोगो ने जमा किया अपना शस्त्रसहरसा सिटी. चुनाव आयोग के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के 23 लोगो ने थाना में अपना-अपना लाइसेंसी शस्त्र जमा किया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी लाइसेंसीधारी को शस्त्र जमा करने का निर्देश दिया गया है. 22 को बंद रहेगी ओपीडीसहरसा सिटी. दशहरा पर्व को लेकर 22 अक्तुबर को सदर अस्पताल स्थित ओपीडी बंद रहेगी. अस्पताल प्रबंधक विनय रंजन ने बताया कि दशहरा के दशमी होने के कारण गुरुवार को ओपीडी बंद रहेगी. जबकि लोगों की सुविधा के लिये इमरजेंसी चालू रहेगी. एसएसबी जवान संभालेंगे कमानसहरसा सिटी. जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिये एक कम्पनी एसएसबी जवान की तैनाती की गयी है. जवान को रहने के लिये जिला प्रशासन द्वारा एमएलटी कॉलेज में व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
चार मनचले लड़के को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
चार मनचले लड़के को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के ढ़ोली गांव के लड़कियों पर फब्तियां कसने व परेशान करने को ले ग्रामीणों ने शुक्रवार को चार लड़के को पकड़कर बनगांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पीडि़त लड़कियां नजदीक के बलवा हाइ स्कूल पढ़ने जाती थी रास्ते में कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement