धोरे-लक्ष्मीपुर व सपैता गाछी में मतदाता नहीं करेंगे मतदान पिपरा नदी में कई बार पुल निर्माण कराये जाने की सहमति व आश्वासन दिये जाने के बाद भी अब तक पुल निर्माण की नींव नहीं महिषी. आजादी के सात दशक बाद भी विकास से कोसों दूर पस्तवार पंचायत के धोरे-लक्ष्मीपुर व सपैता भरना के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का मन बनाया है. महिषी विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में लगभग एक हजार की आबादी को सड़क, बिजली, स्वच्छ पेयजल सहित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. अतिपिछड़ा व महादलितों की इस बस्ती के ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों ने अब तक छलावा देकर मतदान का समर्थन तो लिया, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इनके दुख दर्द से कभी रूबरू नहीं हुए और न ही समस्याओं के निदान का सार्थक प्रयास किया.क्या कहते हैं ग्रामीण स्थानीय ग्रामीण उमाकांत मुखिया, सनोज मुखिया, श्याम पासवान, बैजनाथ मुखिया, पिंटू गुप्ता, प्रभु सादा, रामेश्वर सादा, महाकांत तांती, श्याम मुखिया, जिवछी देवी, सोनी देवी, गांधी देवी सहित अन्य ने बताया कि पिपरा नदी में कई बार पुल निर्माण कराये जाने की सहमति व आश्वासन दिये जाने के बाद भी अब तक पुल निर्माण की नींव भी नहीं डाली गयी. जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों की आवाजाही में 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करना ग्रामीणों की नियति व अभिशाप बन गयी है. ग्रामीणों ने बैठक कर आगामी पांच नवंबर को संभावित विधानसभा चुनाव में एक मत से मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है. फोटो- ग्रामीण 7 – मतदान का बहिष्कार करने का ग्रामीणों ने सुनाया निर्णय.
BREAKING NEWS
धोरे-लक्ष्मीपुर व सपैता गाछी में मतदाता नहीं करेंगे मतदान
धोरे-लक्ष्मीपुर व सपैता गाछी में मतदाता नहीं करेंगे मतदान पिपरा नदी में कई बार पुल निर्माण कराये जाने की सहमति व आश्वासन दिये जाने के बाद भी अब तक पुल निर्माण की नींव नहीं महिषी. आजादी के सात दशक बाद भी विकास से कोसों दूर पस्तवार पंचायत के धोरे-लक्ष्मीपुर व सपैता भरना के ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement