सहरसा सुपौल, मधेपुरा से सातवें दिन 62 नामांकन 13 विस सीट से प्रमुख प्रत्याशियों में वित्त मंत्री विजेंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव, नीरज बबलू, प्रो चंद्रशेखर शामिल मधेपुरा की चारों सीट पर 22, सुपौल की पांच सीटों से 20 व सहरसा की चार सीट से 20 प्रत्याशियों ने भरा परचा
सहरसा/सुपौल/मधेपुरा सहरसा-सुपौल-मधेपुरा : जिले की 13 विस सीट पर बुधवार को 62 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मधेपुरा जिले की चार सीटों पर 22, सुपौल की पांच विस सीट पर 20 व सहरसा की चार विस सीट पर 20 प्रत्याशियों ने परचा भरा.
नामांकन करनेवाले प्रमुख प्रत्याशियों में सुपौल विस सीट से वित्त मंत्री विजेंद्र यादव, छातापुर सीट से भाजपा के टिकट पर नीरज कुमार बबलू, सहरसा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन आदि शामिल हैं.
सहरसा जिले की चार विस सीट से सहरसा से आलोक रंजन, सिमरी बख्तियारपुर सीट से जदयू प्रत्याशी व पूर्व सांसद दिनेश चंद्र यादव, सोनवर्षा राज सुरक्षित विस सीट से मनोज पासवान, महिषी सीट से एनडीएम के चंदन बागची सहित बीस प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
पांचवें चरण में होनेवाले मतदान को लेकर मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 22 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करनेवाले प्रमुख प्रत्याशियों में मधेपुरा विस क्षेत्र से राजद के प्रो चंद्रशेखर, भाजपा के विजय कुमार, सिंहेश्वर सीट से जदयू विधायक रमेश ऋषिदेव, आलमनगर विस सीट से लोजपा के चंदन सिंह जबकि बिहारीगंज से भाजपा के डॉ रवींद्र चरण यादव शामिल हैं.
सुपौल प्रतिनिधि के अनुसार सुपौल जिले की सुपौल विस से वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव व भाजपा के किशोर कुमार मुन्ना, पिपरा विस सीट से भाजपा प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार, राजद के यदुवंश कुमार यादव, छातापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक नीरज कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज सीट से टिकट कटने से बागी हुई अमला देवी ने जन अधिकार पार्टी के टिकट पर, निर्मली सीट से भाजपा के रामकुमार राय प्रमुख हैं.