36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर के तालाब में डूब कर छात्र की मौत

सिंहेश्वर : बुधवार की अहले सुबह सिंहेश्वर मंदिर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से छात्र सत्यम कुमार की मौत हो गयी. सत्यम उर्फ सोनू शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत स्थित रामपुर गाढ़ा वार्ड संख्या एक निवासी दिलीप साह का पुत्र था. वह सिंहेश्वर में गौरीपुर निवासी अपने मौसा महेंद्र साह के यहां आया […]

सिंहेश्वर : बुधवार की अहले सुबह सिंहेश्वर मंदिर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से छात्र सत्यम कुमार की मौत हो गयी. सत्यम उर्फ सोनू शंकरपुर प्रखंड के रामपुर लाही पंचायत स्थित रामपुर गाढ़ा वार्ड संख्या एक निवासी दिलीप साह का पुत्र था.

वह सिंहेश्वर में गौरीपुर निवासी अपने मौसा महेंद्र साह के यहां आया हुआ था. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सत्यम के परिजनों के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया है.

शव का अंतिम संस्कार सत्यम के शंकरपुर स्थित गांव में ही किया गया.दोबारा स्नान करने गया आैर डूब गयाइंटर प्रथम वर्ष का छात्र सत्यम बुधवार की सुबह चार बजे ही अपने मौसेरे भाई छोटू (08 वर्ष) के साथ सिंहेश्वर मंदिर दंडवत प्रणाम करने गया था. दोनों ने तालाब में किनारे पर ही स्नान किया. दोनों ने शिवगंगा तालाब से शिवलिंग तक दंडवत प्रणाम किया.

लौटने से पहले सत्यम शरीर में मिट्टी लग जाने के कारण एक बार स्नान करने चला गया. इस बीच छोटू उसे ढूंढने लगा. काफी देर तक सत्यम नहीं मिला, तो छोटू को लगा कि सत्यम घर पहुंच गया होगा.

छोटू ने घर आ कर पूछा तो पता चला कि सत्यम नहीं आया है. घरवाले घबरा कर उसे खोजने मंदिर पहुंचे. सत्यम को बाजार में भी ढूंढ़ा गया. इसके बाद उसके डूबने की आशंका पर कुछ तैराक पानी में कूदे. तो गहराई में सत्यम का शव मिला. जानकार बताते हैं कि तालाब में सीढ़ियों के खत्म होने के बाद अचानक काफी गहराई है. सत्यम का पैर फिसल गया होगा और वह गहराई में चला गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें