36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शैलपुत्री की हुई पूजा, भक्तिभाव में डूबा शहर

मां शैलपुत्री की हुई पूजा, भक्तिभाव में डूबा शहर मंगलवार को हुई कलश की स्थापनापूजा पंडालों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़सहरसा नगर दुर्गा पूजा के पहले दिन मंगलवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में कलश की स्थापना की गयी. मंगलवार को देवी के प्रथम रुप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. शहर […]

मां शैलपुत्री की हुई पूजा, भक्तिभाव में डूबा शहर मंगलवार को हुई कलश की स्थापनापूजा पंडालों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़सहरसा नगर दुर्गा पूजा के पहले दिन मंगलवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तिपूर्ण वातावरण में कलश की स्थापना की गयी. मंगलवार को देवी के प्रथम रुप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. शहर के सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालु महिला पुरुष देवी के दर्शन कर पूजा करने आने लगे हैं. खासकर बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ देखी गयी. मालूम हो कि मां दुर्गा का सबसे पुराना मंदिर होने की वजह से इस स्थान पर पूजा करने वालों की भीड़ हर साल बढ़ती जाती है. प्रथम पूजा होने के साथ ही लोगों के घर सहित बाजार में अचानक से चहलकदमी तेज हो गयी है. हर जगह उल्लास व खुशी का माहौल नजर आने लगा है. बुधवार को देवी के द्वितीय ब्रह्मचारिणी रूप की पूजा की जायेगी. पूजा पंडालों में लगी रही भीड़सुबह से ही शारदीय नवरात्र को लेकर पूजा पंडालों में भीड़ लगी रही. थाना चौक, प्रशांत मोड़, कचहरी चौक, जेल कॉलोनी, पुरानी जेल, कॉलेज गेट, रेलवे कॉलोनी में दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पंडाल आयोजकों द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते सभी तैयारियां की गयी है. सादगी में हो रही है पूजाबिहार विधानसभा चुनाव का असर पूजा पंडालों में स्पष्ट नजर आ रहा है. पूर्व में अहले सुबह से देवी के भजन से बजने वाले लाउडस्पीकर मंद पड़े हुए हैं. पूजा के मौके पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी चुनाव की छाया नजर आ रही है. इसके अलावा ऐहतियातन सभी पंडालों के पास सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. फूल व प्रसाद के दुकानों पर लगी भीड़दुर्गा पूजा को लेकर शहर के सभी मिठाई की दुकानों पर प्रसाद खरीदने वालों की भीड़ लगी रही. इसके अलावा पूजन सामग्री की भी काफी बिक्री हुई है. मंदिरों के समीप भी दुकानदारों ने फल, फूल व प्रसाद की दुकान सजा ली है. संध्या में होगी महाआरतीसंध्या के समय मंदिरों व पूजा पडालों में महाआरती होगी. जिसमें व्रती सहित महिला व पुरुष शामिल होते हैं. इस दौरान शहरी क्षेत्र के थाना चौक व बड़ी दुर्गा स्थान में सर्वाधिक लोगों की भीड़ लगती है. दुर्गा सप्तशती का हो रहा पाठशहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना के अलावा दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया जा रहा है. दुर्गा सप्तशती के श्लोक से वातावरण गुंजायमान है. बड़ी दुर्गा स्थान में पाठ कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि दर्जनों लोग एक साथ पाठ कर रहे हैं. फोटो- पूजा 1 व 2 – बड़ी दुर्गा मंदिर व महिषी स्थित उग्रतारा स्थान में मां की प्रतिमा, जहां आते हैं सबसे ज्यादा श्रद्धालुफोटो- पूजा 3 – बड़ी दुर्गा मंदिर में पंडित कर रहे दुर्गा सप्तशती का पाठ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें