27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक की आवाज उठाना बड़बोलापन तो मैं शैतान व दरिंदा भी : ओवैसी

किशनगंज : एआइएमआइएम के सदर व हैदराबद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में आयोजित सभा में बीजेपी व लालू-नीतीश पर जम कर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर, तो महागठबंधन नीतीश-लालू के नाम पर चुनावी बैतरनी पार करने की जुगत में लगी है, परंतु एआइएमआइएम सीमांचल वासियों को इंसाफ […]

किशनगंज : एआइएमआइएम के सदर व हैदराबद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज में आयोजित सभा में बीजेपी व लालू-नीतीश पर जम कर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर, तो महागठबंधन नीतीश-लालू के नाम पर चुनावी बैतरनी पार करने की जुगत में लगी है,

परंतु एआइएमआइएम सीमांचल वासियों को इंसाफ दिलाने व नाइंसाफी के दौर के खात्मे के लिए चुनाव लड़ रही है. विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उन्हें दरिंदा, शैतान जैसी उपाधि दे रहे हैं.

अगर सीमांचल वासियों के लिए हक की आवाज बुलंद करना बड़बोलापन है, तो मैं शैतान भी हूं और दरिंदा भी हूं, जबकि शेष सभी दूध के धुले व गूंगे हैं. सोमवार को पार्टी प्रत्याशी व बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान व तसीरूद्दीन के नामांकन करने के पश्चात लहरा चौक के निकट आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

उन्होंने कहा कि सीमांचल का शायद ही कोई जिला हो जहां दूषित पेयजल लोगों के लिए परेशानी का सबब न हो, बावजूद इसके चुनाव में यह कभी मुद्दा नहीं बन पाया. इसे लेकर अब तक के चुनाव में किसी भी दल की सियासत साफ-साफ नहीं दिखती. लेकिन इस मसले को ले एआइएमआइएम तहरीक चलायेगी. उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर उपस्थित मीडिया व पुलिस कर्मी मेरे द्वारा दी जाने वाली भड़काऊ भाषण की तलाश में टकटकी लगा कर बैठी है.

मैं अपनी हर बात बोलूंगा परंतु पकड़ में नहीं आऊंगा. मोदी डिजिटल इंडिया तो लालू भैंस के नाम पर वोट मांग रहेआजादी के बाद से अब तक सीमांचल वासियों को लगातार छला जा रहा है. इसके बावजूद मोदी डिजिटल इंडिया के नाम पर तो नीतीश विकास के नाम पर व लालू भैंस के नाम पर वोट मांग रहे हैं. सीमांचल वासियों को अब तक शुद्ध पेयजल तब नसीब नहीं हो रहा है. स्कूल, अस्पताल, जैसी बुनियादी सुविधाओं का सीमांचल में घोर अभाव है.

उन्होंने कहा कि विकास का मतलब लाशों की ढेर पर महल बनाना कतई नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल का गठन किया जायेगा. याकूब मेमन की सजा पर सवाल उठाया तो हंगाम फिर पंजाब के सीएम नेलसन मंडेला कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए श्री ओवैसी ने कहा कि मिस्टर मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तुलना हाल ही में नेलसन मंडेला से की है,

जबकि बादल पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को फांसी की सजा माफ किये जाने की अर्जी लगा चुके हैं. मेरे विरुद्ध यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि मैंने मुंबई धमाके के आरोपी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर बेवजह बवाल खड़ा कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैं आतंकवाद का कतई समर्थन नहीं करता हूं. अपराधियों को उसके किये की सजा अवश्य मिलनी चाहिए. परंतु मेरी मांग थी कि याकूब से पूर्व फांसी की सजा पाये अपराधियों को पहले सजा दी जाये.

उन्होंने कहा कि मिस्टर मोदी सांप्रदायिक सौहार्द की बात करते हैं, जबकि दादरी कांड के बाद उन्होंने दादरी जाना तक मुनासिब नहीं समझा. वहीं छोटे-मोदी गोश्त की राजनीति कर रहे हैं. आरएसएस के इशारे पर बीजेपी हमें विभाजित करना चाह रहीउन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हमारे बाप दादाओं की सरजमीं है.

बंटवारे के वक्त भी हमारे बाप दादाओं ने पाकिस्तान जाना मुनासिब नहीं समझा था इसलिए वतन से हमें भी उतना ही लगाव है, जबकि बीजेपी, आरएसएस के इशारे पर हमें विभाजित करने पर तुली है.

ओवैसी ने कहा कि हम पर वोट कटवा व भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. एमआइएम, तो सिर्फ छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शेष 237 सीट हमने छोड़ रखी है तथाकथित सेक्यूलर पार्टी इन 237 सीटों पर भाजपा को रोकने के लिए अपना ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने कहा कि वे आगामी तीन नवंबर तक किशनगंज में रहेंगे और पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार भी करेंगे. इस मौके पर कोचाधामन के एमआइएम प्रत्याशी सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान, किशनगंज प्रत्याशी तसीरूद्दीन के साथ-साथ हैदराबाद याकुबपुरा विधायक मुमताज अहमद खान, बहादुरपुरा विधायक मोअज्जम खान व कई अन्य एमआइएम पदाधिकारी व समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें