36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा : कलश स्थापना आज

दशहरा : कलश स्थापना आज पूजा को लेकर मंदिर परिसरों में भव्य पंडालों का हुआ निर्माण, लोगों में उल्लास फोटो- 11,12,13कैप्सन – माल गोदाम मंदिर का भव्य द्वार, गांधी मैदान व बड़ी दुर्गा स्थान में बना पंडाल.सुपौल. हिंदुओं का महापर्व दशहरा मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. शक्ति दायिनी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर […]

दशहरा : कलश स्थापना आज पूजा को लेकर मंदिर परिसरों में भव्य पंडालों का हुआ निर्माण, लोगों में उल्लास फोटो- 11,12,13कैप्सन – माल गोदाम मंदिर का भव्य द्वार, गांधी मैदान व बड़ी दुर्गा स्थान में बना पंडाल.सुपौल. हिंदुओं का महापर्व दशहरा मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है. शक्ति दायिनी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर बाजार में चहल -पहल बढ़ गयी है. पर्व को लेकर पूजा समिति द्वारा एक पखबाड़ा पूर्व से ही मंदिर परिसर की साफ सफाई व कुशल कारीगरों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार की जा रही है. पूजा को लेकर मंदिर व पूजा स्थलों पर भव्य पंडाल व तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. त्योहार को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि विधानसभा चुनाव का असर इस बार दुर्गा पूजा पर भी देखा जा रहा है. चुनाव की वजह से बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना आयोजकों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. लिहाजा अधिकांश स्थानों पर सादगी के साथ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इन स्थानों पर प्रतिमा की स्थापनामुख्यालय स्थित स्थानीय गांधी मैदान स्थित सार्वजनिक दुर्गा स्थान,निराला नगर स्थित बड़ी दुर्गा स्थान , माल गोदाम स्थित दुर्गा मंदिर, सदर प्रखंड के वीणा, सुखपुर, बरूआरी, बरैल, परसरमा, किसनपुर प्रखंड के बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, अभुआर, मलाढ, सुखासन, श्रीपुर, थरबिटिया, चौहट्टा, अंदौली सहित सभी प्रखंडों के दर्जनों स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दशकों से भगवती की आराधना की जा रही है. मंगलवार को कलश स्थापना, जयंती व मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की आराधना की जायेगी. पूजा को लेकर आयोजन समिति द्वारा पूजन सामग्री व प्रसाद की खरीदारी कर ली गयी है. घर -घर की जाती है पूजा अर्चनाभक्त जनों द्वारा त्योहार को लेकर शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधिवत पूजा अर्चना की जाती रही है. नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अपने – अपने घरों में दुर्गा पाठ व कुवांरियों को भोजन कराने की परंपरा रही है. जिसे लेकर प्रत्येक परिवार एक सप्ताह पूर्व से ही घरों की साफ सफाई व रंग रोगन कराने में जुटे थे. त्योहार के दौरान कई श्रद्धालु दिन भर फलाहार करते हैं तथा रात्रि को अरबा भोजन कर माता की आराधना की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें