28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधमपुर पंचायत की आधी आबादी वद्यिुत सुविधा से महरूम

उधमपुर पंचायत की आधी आबादी विद्युत सुविधा से महरूम प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित एसएच 91 के आस पास बसने वाली उधमपुर पंचायत की आधी आबादी विद्युत सेवा के लाभ से वंचित है. पंचायत स्थित भागवतपुर व महद्दीपुर के वार्ड आठ, नौ, 10, 11 व 13 के हजारों की आबादी को बीते एक दशक से विद्युत […]

उधमपुर पंचायत की आधी आबादी विद्युत सुविधा से महरूम प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड क्षेत्र स्थित एसएच 91 के आस पास बसने वाली उधमपुर पंचायत की आधी आबादी विद्युत सेवा के लाभ से वंचित है. पंचायत स्थित भागवतपुर व महद्दीपुर के वार्ड आठ, नौ, 10, 11 व 13 के हजारों की आबादी को बीते एक दशक से विद्युत सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बिजली सेवा बहाल किये जाने को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीण सहित जन प्रतिनिधियों ने विभागीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया, लेकिन संबंधितों द्वारा महज आश्वासन ही मिल पाया है. पंचायत के गंगा दास, जगदीश लाल दास, दिनेश प्रसाद यादव, जगदीश यादव, विष्णुदेव यादव, संतोष दास, काशिंद्र मुखिया, विलक्षण यादव आदि ने बताया कि एक तरफ सरकार 2015 तक गांव गांव में विद्युत सेवा बहाल करने का दावा कर रही है. जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. ज्ञात हो कि विभाग द्वारा भागवतपुर से उत्तर कला गोविंदपुर तक विद्युत संचालित है तथा महद्दीपुर से दक्षिण हरिहर पुर तक विद्युत सेवा बहाल है. बताया कि विद्युत सेवा को लेकर स्थानीय दर्जनों लोगों ने वीरपुर जाकर आवेदन के साथ राशि जमा की और उपभोक्ता भी बने. बावजूद इसके विभाग इन गांव तक बिजली पहुंचाने में अब तक विफल रहा है. विभागीय उदासीनता को देखते स्थानीय लोगों ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर सड़क जाम भी किया, लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा है. उक्त समस्या को दूर किये जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों ने ससमय कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया. जो महज छलावा ही साबित हुआ है. स्थानीय लोग विद्युत सेवा के लिए लालायित हैं. बताया कि आधुनिकता के इस दौर में विद्युत सेवा की अनिवार्यता सर्व विदित है. लोगों की सबसे बड़ी समस्या मोबाइल चार्ज सहित अन्य इलेक्टॉनिक्स सामग्री से दूर रहना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों से विद्युत सेवा बहाल करने को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें