अनुभवहीन मैनेजर नहीं संभाल सकेंगे न्यास की व्यवस्था फोटो – मधेपुरा 120कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर (फाइल फोटो )सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में मैनेजर नियुक्ति पर उहापोह में फंसी है न्यास समितिकार्य संचालन के लिए सेवानिवृत्त प्रबंधक का किया जा रहा बार-बार सेवा विस्तार नये प्रबंधक की नियुक्ति के लिए भी चल रही है प्रक्रिया, लेकिन इसके औचित्य पर उठ रहे सवाल कौशल, मधेपुरा सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में मैनेजर के पद पर नियुक्ति के लिए न्यास समिति उहापोह में फंसी है़ वर्तमान में मौजूद प्रबंधक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन न्याास समिति का कार्य महत्वपूर्ण व संवेदनशील होने के कारण सेवानिवृत्त प्रबंधक महेश्वर सिंह को ही तत्कालिक तौर पर सेवा विस्तार दिया जा रहा है, लेकिन वर्तमान स्थिति के कारण मंदिर में स्थिति धीरे-धीरे अराजक होती जा रही है़ हालांकि नये मैनेजर की बहाली की प्रक्रिया भी चल रही है़ लेकिन अरबों की संपत्ति की संरक्षा, प्रबंधन और मंदिर में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने की जिम्मेदारी का निर्वहन अनुभवहीन प्रबंधक कैसे कर सकेंगे, जबकि न्यास की काफी जमीन अतिक्रमित भी है़अरबों की संपत्ति प्रबंधन के लिए अनुभव जरूरीसिंहेश्वर स्थान स्थित शिव मंदिर पूरे उत्तर बिहार सहित नेपाल के श्रद्धालुओं के लिए भी आस्था का केंद्र है़ देवघर के झारखंड में जाने के बाद बिहार का सबसे अधिक आय वाले मंदिर में दूसरे स्थान पर सिंहेश्वर स्थान मंदिर का नाम आता है़ पहले स्थान पर पटना स्थित महावीर मंदिर है़ महत्वपूर्ण तिथियों व त्योहारों पर एक दिन में यहां तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का रिकार्ड है़ मंदिर में लाखों का चढ़ावा चढ़ता है़ हजारों की संख्या में दान दिये जाते हैं. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन अरबों की संपत्ति है़ इसके अलावा सुपौल जिले में भी कई स्थान पर सिंहेश्वरनाथ की जमीन है़ ऐसे में संपत्ति का प्रबंधन के लिए अनुभव का होना नितांत आवश्यक है़ समिति के सदस्य भी हैं सहमत न्यास समिति के कार्य संचालन के लिए सेवानिवृत्त प्रबंधक महेश्वर सिंह की सेवा का बार-बार विस्तार किया जा रहा है़ वहीं दूसरी ओर न्यास के नये प्रबंधक की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी चल रही है, लेकिन इसके औचित्य पर सवाल भी उठ रहे हैं. हालांकि न्यास समिति इस बिंदु को लेकर सजग भी है़ चार अक्तूबर को न्यास समिति की बैठक में सदस्य डाॅ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि समिति का विशाल परिक्षेत्र के सुचारू व्यवस्था को संपादित करने की जिम्मेदारी सर्वथा नये व्यक्ति को बगैर प्रशिक्षण के सौंपना उचित नहीं है़ तब तक सेवानिवृत्त प्रबंधक की सेवा अवधि के विस्तार पर विचार करने की जरूरत है़ सेवा विस्तार नहीं संविदा पर हो नियुक्तिवहीं वर्तमान प्रबंधक महेश्वर सिंह बार-बार सेवा अवधि में विस्तार किये जाने के पक्ष में नहीं हैं. जानकार बताते हैं कि महेश्वर सिंह की सेवा अवधि में विस्तार किये जाने से उनके पद के अस्थायी होने का भाव मंदिर में अराजक स्थिति उत्पन्न कर रहा है़ अधीनस्थ कर्मचारी उनके निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे़ वहीं न्यास समिति को नजदीक से जानने वाले लोग बताते हैं कि महेश्वर सिंह का प्रबंधकीय कार्य का लंबा अनुभव रहा है़ वह शारीरिक तौर भी काफी स्वस्थ हैं. ऐसे में उन्हें पांच वर्ष के लिए संविदा पर प्रबंधक नियुक्त किया जा सकता है़ इस दौरान नये प्रबंधक को उनका सहायक बना कर प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है़ अतिक्रमणकारी हैं अपना प्रबंधक बनाने के फेर मेंन्यास समिति में नये प्रबंधक की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है़ हालांकि जानकार बताते हैं कि इस पद के लिए जो अभ्यर्थी अंतिम दौर में बचे हैं उन सबकी पृष्ठभूमि में मंदिर के जमीन के अतिक्रमण का मामला जुड़ा हुआ है़ गौरतलब है कि सिंहेश्वर मंदिर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर स्थानीय लोगों का कब्जा है़ इस बारे में न्यास समिति ने कई बार संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किया है़ सीओ ने भी इस मामले में कई लोगों पर कार्रवाई की है़ हालांकि कार्रवाई की जद में छोटे-मोटे लोग ही आ सके़ अतिक्रमणकारी अपने रिश्तेदारों को प्रबंधक बनाने के लिए बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल तक पैरवी लगा रहे है. इस प्रकरण में लाखों रुपये के खेल से इनकार नहीं किया जा सकता है़ अगर ये लोग प्रबंधक बनने में सफल हो गये तो न्यास समिति की जमीन अतिक्रण मुक्त कभी नहीं हो सकेगी बल्कि न्यास पर माफिया का एकाधिकार हो जायेगा़
अनुभवहीन मैनेजर नहीं संभाल सकेंगे न्यास की व्यवस्था
अनुभवहीन मैनेजर नहीं संभाल सकेंगे न्यास की व्यवस्था फोटो – मधेपुरा 120कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर (फाइल फोटो )सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति में मैनेजर नियुक्ति पर उहापोह में फंसी है न्यास समितिकार्य संचालन के लिए सेवानिवृत्त प्रबंधक का किया जा रहा बार-बार सेवा विस्तार नये प्रबंधक की नियुक्ति के लिए भी चल रही है प्रक्रिया, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement