वृद्ध के शरीर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौत फोटो- मौत 3 – मौत की खबर सुनने के बाद बदहवास परिजनफोटो – मौत 4 – घटना स्थल के समीप जमा लोगों की भीड़ -दुस्साहस . महेशपुर-समदा मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के समीप की घटना-वृद्ध साइकिल से महेशपुर से जा रहा था अपने गांव अंदौली प्रतिनिधि, बैजनाथपुर सौर बाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर-समदा मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के समीप सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से नादो पंचायत के अंदौली वार्ड नंबर-दो निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र भगत की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वह साइकिल से महेशपुर से अपने गांव अंदौली जा रहा था. महेशपुर शिव मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर (बीआर-43-बी-0348) ने साइकिल सवार को पीछे से सीधे शरीर पर चढ़ा दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों व राजेंद्र के दोस्तों ने ट्रैक्टर रोक लिया, लेकिन चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सौर बाजार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार सअनि मनोज शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना का जायजा लेते हुए आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण परिजन के आने के बाद ही शव को उठाने की मांग पर अड़े हुए थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया गया. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी कैंप कर रहे थे. महेशपुर गांव के शिव मंदिर प्रांगण में भगवानपुर, महेशपुर एवं अंदौली गांव के लोगों का तांता लगा लगा हुआ था. गांव में कोहराम मचा है. स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को सौर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया. वृद्ध की पत्नी तारा देवी, इकलौते बेटे प्रेमनारायण भगत उर्फ पिंटू व बहू रंजन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
वृद्ध के शरीर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौत
वृद्ध के शरीर पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौत फोटो- मौत 3 – मौत की खबर सुनने के बाद बदहवास परिजनफोटो – मौत 4 – घटना स्थल के समीप जमा लोगों की भीड़ -दुस्साहस . महेशपुर-समदा मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के समीप की घटना-वृद्ध साइकिल से महेशपुर से जा रहा था अपने गांव अंदौली प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement