पूर्व बिहार के 25 विस सीटों पर वोटिंग आजनक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक होगा मतदान सुरक्षा के कड़े इंतजाम, हेलीकाॅप्टर से होगी निगरानी प्रभात खबर टोली, भागलपुर भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई व खगड़िया जिले की 25 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा. कुल 321 प्रत्याशियों के लिए मतदाता अपना मत डालेंगे.
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इन इलाकों में हेलीकॉप्टर से भी निगरानी होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा व लखीसराय विधानसभा के 652 मतदान केंद्रों पर कुल 6 लाख 57 हजार 860 मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दोनों विधानसभा में कुल 26 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. सभी बूथों पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1160 बूथों पर 11,28,00,045 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 6,51,00,097 पुरुष तथा 5,22,832 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस चुनाव में कुल 50 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला होना है. चुनाव में सुरक्षा के लिए 109 सीआरपीएफ की कंपनियां लगायी गयी हैं. चारों नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सात बजे सुबह से लेकर तीन बजे शाम तक मतदान होगा. खगड़िया जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 949 बूथों पर 10,27,111 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 46,971 पुरुष व 546971 महिलाएं मतदान करेंगे. कुल 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.
नक्सल प्रभावित अलौली व बेलदौर में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक, परबत्ता व खगड़िया में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मुंगेर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में कुल 39 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 8,96,874 है. इसमें 4,88,780 पुरुष व 4,08,045 महिला मतदाता हैं.
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 14 उम्मीदवार, तारापुर से 13 व जमालपुर से 12 उम्मीदवार हैं. बांका जिला की पांच सीटों पर 53 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 1357 बूथों पर 13,03, 362 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग के निर्देश पर बांका के नक्सल प्रभावित बूथों की निगरानी दो हेलीकॉप्टर से होगी.
भयमुक्त मतदान के लिए 113 कंपनी सीपीएमएफ लगाये गये हैं. उसके अलावा 3000 जिला बल के जवान, 4500 होमगार्ड के जवान तथा महिला पुलिसकर्मी को भी लगाया गया है. भागलपुर के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 2046050 मतदाता वोटिंग करेंगे और सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 87 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक जितने मतदाता पक्तिबंद्ध होंगे, वह अपना वोट दे सकेंगे. मतदान से संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मतदान कार्य में कुल 7876 पोलिंग पार्टी लगायी गयी है.विधानसभावार प्रत्याशी विधानसभा®®कुल प्रत्याशी®®कुल वोटरमुंगेर®®14®®3,11,829 जमालपुर®®12®®2,96,094तारापुर®®13®®2,88,951जमुई®®16®®2, 79,092.सिकंदरा (सु)®®08®®2,78, 418चकाई®®12®®2, 66, 998झाझा®®14®®3,03,537लखीसराय®®11®®3, 42, 397सूर्यगढ़ा®®15®®3,15,463बांका®®11®®2,35,515अमरपुर®®14®®2,76,271धोरैया®®16®®2,68,964 बेलहर®®11®®2,89,726कटोरिया®®09®®2,38,886खगड़िया®®13®®2,32,588परबत्ता®®15®®2,84,830बेलदौर®®11®®2,81,964अलौली®®09®®2,27,729भागलपुर®®11®®3,03,297नाथनगर®®13®®2,84,488सुल्तानगंज®®12®®2,86,756बिहपुर®®14®®2,29,901गोपालपुर®®13®®2,40,426कहलगांव®®13®®2,87,171पीरपैंती®®11®®2,88,392