आवास के समीप चुनाव कार्यालय खोलने पर आपत्ति दर्ज
सुपौल : गत विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रवींद्र कुमार रमण की पत्नी सह मरौना प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख कर जदयू द्वारा उनके वार्ड नंबर 09 स्थित आवास के समीप खोले जा रहे चुनाव कार्यालय पर आपत्ति दर्ज करायी है.
पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2010 में राजद प्रत्याशी रहे उनके पति रवींद्र कुमार रमण की लोकसभा चुनाव की रात हत्या कर दी गयी. उन्होंने कहा है कि पारिवारिक आवास के समीप जदयू कार्यालय खुलने से वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो सकता है, जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित हो सकती है.
उन्होंने कहा है कि लोहिया नगर स्थित आवास में वह अपने बच्चों के साथ रह रही हैं और इस विधानसभा चुनाव में वे भी उम्मीदवार हो सकती हैं. ऐसी परिस्थिति में आवास के सटे अन्य दल का कार्यालय होना मुनासिब नहीं है. लिहाजा उक्त पार्टी कार्यालय को तत्काल वहां से हटाने की मांग की गयी है. पत्र की प्रतिलिपि मुख्य चुनाव आयोग, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की गयी है.