सुपौल : सुपौल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना 14 अक्तूबर को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. पार्टी द्वारा टिकट की घोषणा के बाद रविवार को उन्होंने जिला मुख्यालय के मतदाताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा.
नगर भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि पार्टी ने उन्हें भले ही प्रत्याशी बनाया हो, लेकिन इस बार चुनाव संगठन लड़ेगा.
उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने आम लोगों के बीच रह कर सेवा का काम किया है. यहां इस बार लड़ाई राजा और प्रजा के बीच है. लोग ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं,
जो उनके बीच का हो और हमेशा उनके सुख-दुख में शामिल हो. ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं कि उनसे मुलाकात करने के लिए भी दूसरे लोगों के खुशामद की आवश्यकता पड़े. सुपौल आज भी काफी पिछड़ा है. दो-चार सड़कें जरूर बनीं, लेकिन वह भी भाजपा के मंत्री व तत्कालीन प्रधान सचिव आरके सिंह की देन है.
केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज यहां क्यों नहीं खुल सका, इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है. एनडीए विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है. जनता को भरोसा है कि केवल एनडीए ही विकास कर सकती है. मौके पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी एवं संतोष प्रधान, सरोज कुमार झा, गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रकाश झा, संतोष सिंह, महेश देव, जयंत मिश्रा, राजधर यादव आदि उपस्थित थे.