28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक समरसता के साथ लें त्योहार का आनंद

सामाजिक समरसता के साथ लें त्योहार का आनंद शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय पतरघट : दुर्गा पूजा और मुहर्रम पर्व सांप्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए रविवार को ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न पंचायतों में कई […]

सामाजिक समरसता के साथ लें त्योहार का आनंद शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय

पतरघट : दुर्गा पूजा और मुहर्रम पर्व सांप्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए रविवार को ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक में विभिन्न पंचायतों में कई जगहों पर होने वाले दुर्गा पूजा समिति और मुहर्रम कमेटी से जुड़े लोगों सहित कई जनप्रतिनिधि ने भी भाग लिया.

बैठक में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवमी एवं विजयादशमी पर्व के दिन अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने और मनचलों पर विशेष नजर रखने की बात कही. दुर्गा पूजा मेला में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सघन गश्ती करने का भी निर्णय लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और डीजे बजाने के साथ मुहर्रम के जुलूस में बाइक शामिल करने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

प्रतिमाओं का विसर्जन हर हाल में 23 अक्टूबर को नियत समय से करना है. शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उच्चकों के साथ-साथ मनचलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र रात 10 बजे के बाद से सुबह छह बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. चुनावी माहौल को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करने की सख्त हिदायत भी दी. ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष, सचिव एवं मुहर्रम कमेटी से जुड़े लोगों को दोनों पर्व की बधाई देते कहा कि प्रशासन इस बार पूजा समिति के साथ हर हाल में समन्वय बनाकर काम करेगी.

आचार संहिता का हर हाल में अनुपालन हो. कहीं भी किसी भी पूजा स्थल पर राजनीतिक दलों का बैनर या पोस्टर नहीं लगायें, न ही मुख्य अतिथि बनायें व चंदा उगाही करें. पूर्व की भांति हिंदू-मुसलिम मिल जुल कर त्योहार का आनंद सामाजिक समरसता के साथ उठायें.

इस मौके पर अवसर निरीक्षक दिनेश सिंह, एएसआई अमर सिंह राठौर, उपप्रमुख कुंवर रणजीत सिंह, मुखिया पति रंजन यादव, सरपंच शब्बीर आलम, विशुदेव यादव, राकेश कुमार पप्पू, बौआ सिंह, जसवंत सिंह, मो इदरीश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. फोटो- शांति 4 – बैठक में मौजूद अधिकारी व क्षेत्र के बुद्धिजीवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें