28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग में अब तक 12 लाख 77 हजार रुपये जब्त

वाहन चेकिंग में अब तक 12 लाख 77 हजार रुपये जब्त प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव 2015 को लेकर पुलिस द्वारा जिले में निरंतर चेकिंग के दौरान अब तक कुल 12 लाख 77 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इनमें त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मिनियां चौक पर जदिया के मुखिया पति मणिकांत साह की बाइक से 03 लाख […]

वाहन चेकिंग में अब तक 12 लाख 77 हजार रुपये जब्त प्रतिनिधि, सुपौलविधानसभा चुनाव 2015 को लेकर पुलिस द्वारा जिले में निरंतर चेकिंग के दौरान अब तक कुल 12 लाख 77 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. इनमें त्रिवेणीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मिनियां चौक पर जदिया के मुखिया पति मणिकांत साह की बाइक से 03 लाख 49 हजार, राघोपुर थाना क्षेत्र में 04 लाख, भीमनगर थाना क्षेत्र में 03 लाख एवं पिपरा थाना क्षेत्र में 01 लाख 30 हजार रुपये बरामद किये गये. पुलिस अधीक्षक किम ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से संदिग्ध नगद राशि के परिचालन पर कारगर ढंग से रोकथाम के लिए जिले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गयी है. उक्त टीम द्वारा प्रतिदिन अलग -अलग स्थानों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि मतदान एवं मतदाता को प्रभावित करने वाली संदिग्ध राशि एवं अन्य अवैध सामान की बरामदगी की जा सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सघन वाहन जांच के दौरान जब्त राशि को जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें