परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिये गये कई निर्णय मधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में गुरुवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक की, जिसकी अध्यक्षता कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने की. बैठक के दौरान गत बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की गयी. वहीं बैठक में छात्र हित में कई निर्णय लिये गये. मौके पर कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने निर्देश दिया कि परीक्षा विभाग छात्र हित को ध्यान में रख कर कार्य करें. छात्रों की परेशानी का अनदेखी न कर उसका त्वरित समाधान करें. वहीं बैठक में छात्र हित को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक के दौरान विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा के अलावा परीक्षा नियंत्रक डाॅ नवीन कुमार, समाज शास्त्र विभाग के संकायाध्यक्ष डाॅ अनिलकांत मिश्रा, संस्कृत विभाग के संकायाध्यक्ष डाॅ शारदा मिश्रा, डाॅ टीभीआरके राव, डाॅ अशोक कुमार, कुलपति के निजी सचिव शंभु नारायण यादव आदि मौजूद थे. छात्रों ने उठायी पुणर्मूल्यांकन की मांगमधेपुरा. बीएनएमयू में स्नातक द्वितीय खंड की प्रकाशित परीक्षाफल में अधिकांश छात्रों को परमोट व फैल किये जाने के कारण छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. गुरुवार को दर्जन भर छात्र कुलपति के नाम से मांग पत्र सौंपा. जिसमें छात्र मिथिलेश कुमार, केशव कुमार , लालू कुमार, कल्पना कुमारी, ब्रजेश कुमार आदि छात्रों ने कहा है कि बीएससी व बीए पार्ट टू की प्राप्तांक से हम सभी असंतुष्ट है. छात्रों ने कहा कि ऐसा अगर मानवीय भूल से हुई हैं तो इसका पुन: मूल्यांकन करायी जाये. छात्रों ने कहा कि एक तरफ सत्र विलंब चल रही है और ऐसे में एक या दो नंबर से परमोट या फैल किया गया तो छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. दर्शनशास्त्र विभाग में 15 व 16 को मौखिक परीक्षा मधेपुरा.बीएनएमयू परिसर स्थित पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में 15 व 16 अक्तूबर को मौखिकी परीक्षा होगी. इस संबंध में प्रभारी विभागाध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार ने बताया कि पीजी प्रथम खंड 2014 की मौखिकी परीक्षा 16 अक्तूबर को विवि पीजी विभाग में मुख्यालय सहित पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया व टीपी कॉलेज मधेपुरा की परीक्षा 11 बजे से प्रारंभ होगी. वहीं 15 अक्तूबर को परिसर स्थित विभाग में द्वितीय खंड की मौखिकी परीक्षा शुरू होगी. जंतु विज्ञान विभाग में प्रायोगिक परीक्षा शुरू मधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित पीजी जंतु विज्ञान विभाग में प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो गयी है. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डाॅ डीएन सिंह ने बताया कि प्रीवियस सातवां पेपर की 07 एवं 08 अक्तूबर को परीक्षा ली गयी. वहीं प्रीवियस आठवें पेपर की 09 अक्टूबर को पूर्णिया प्रमंडल एवं 10 अक्तूबर को कोसी प्रमंडल की परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावा एमएससी फाइनल के 15 वें पेपर का 11 अक्तूबर को पूर्णिया प्रमंडल एवं 12 अक्टूबर को कोसी प्रमंडल का परीक्षा आयोजित किया जायेगा. सातवें पेपर की परीक्षा के दौरान वाहृय परामर्श के रूप में पटना के डाॅ डी के सिंह, डाॅ प्रमोद कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डाॅ डीएन सिंह व डाॅ नरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे.
BREAKING NEWS
परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिये गये कई नर्णिय
परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिये गये कई निर्णय मधेपुरा. बीएनएमयू परिसर स्थित कुलपति कार्यालय में गुरुवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक की, जिसकी अध्यक्षता कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने की. बैठक के दौरान गत बैठक में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि की गयी. वहीं बैठक में छात्र हित में कई निर्णय लिये गये. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement