36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंच में फंस रहा वेतन नर्धिारण, संघ ने की बैठक

पेंच में फंस रहा वेतन निर्धारण, संघ ने की बैठक सुपौल. शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण में हो रहे विलंब को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को आपातकालीन बैठक किया गया. स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में […]

पेंच में फंस रहा वेतन निर्धारण, संघ ने की बैठक सुपौल. शिक्षकों के वेतनमान निर्धारण में हो रहे विलंब को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा गुरुवार को आपातकालीन बैठक किया गया. स्थानीय सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन में स्पष्ट है कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने एक जुलाई 2015 तक दो वर्ष की सेवा पूरी नहीं हुई हो. उन्हें वेतनमान के साथ ग्रेड पे की सुविधा नहीं दी जायेगी. ग्रेड पे की सुविधा दो साल सेवा पूर्ण होने के उपरांत निर्धारित की गयी है. साथ ही अप्रशिक्षित शिक्षक जिनकी नियुक्ति को दो साल से अधिक हो चुका है और 30 जून 2015 से पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं उन्हें वेतनमान के साथ ग्रेड पे का लाभ देय होगा. श्री सिंह ने बताया कि विभागीय गाइड लाइन के बावजूद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रशिक्षित होने की तिथि के दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत ग्रेड पे का लाभ दिये जाने की बात बताया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि संघ इसका पुरजोर विरोध करते हुए मांग करती है कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के आलोक में ऐसे सभी शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ दिया जाये जो 30 जून 2015 से पूर्व प्रशिक्षित हो चुके हैं. श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2003 और 2005 में बहाल हुए शिक्षा मित्रों की सेवा को एक जुलाई 2006 मान कर प्रशिक्षितों को 17 हजार 851 तथा अप्रशिक्षितों को 12 हजार 946 देने की स्वीकृति दी गयी. बताया कि दो जुलाई 2006 से एक जुलाई 2009 के बीच प्रशिक्षित शिक्षकों को 16 हजार 821 तथा अप्रशिक्षित को 12 हजार 206 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. वहीं कक्षा एक से पांच में नियुक्त टीईटी शिक्षक ‘ जिन्होंने दो जुलाई 2012 से एक जुलाई 2013 के बीच नियुक्त हुए हैं’ ऐसे सभी शिक्षकों को 11 हजार 848 रुपये तथा स्नातक ग्रेड टीईटी शिक्षकों को 12 हजार 848 रुपये दिया जाना निर्धारित है. श्री सिंह ने संघीय पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि वेतनमान निर्धारण में शिक्षकों की मदद करें. इस मौके पर मुनेश्वर सिंह, श्रवण चौधरी, रोशन कुमार, संजीव कुमार, दीपक पासवान, पंकज कुमार, महेश कुसयैत, निसार अहमद, विजय भारती, राम कुमार रमण, नीरज कुमार सिंह, बिजेंद्र राम , मो सदुल्लाह, राजीव कुमार झा, मो जहांगीर, मनोज मंडेला सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें