28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम भी हैं जोश में, वोट करेंगे होश में

हम भी हैं जोश में, वोट करेंगे होश में वोट के लिए आधी आबादी को किया जागरूकसहरसा सदरपांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को रमेश झा महिला कॉलेज स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक वोट के महत्व को […]

हम भी हैं जोश में, वोट करेंगे होश में वोट के लिए आधी आबादी को किया जागरूकसहरसा सदरपांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को रमेश झा महिला कॉलेज स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक वोट के महत्व को समझाते आधी आबादी को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया. इस मौके पर जागरूकता प्रेक्षक जे नामचू ने महिला युवा मतदाताओं को एक वोट को जनता की सबसे बड़ी ताकत बताते पर्व त्योहार की तरह चुनाव को भी पर्व समझ मतदान के दिन सबसे पहले मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत है. जहां सभी को एक वोट का समान अधिकार प्राप्त है. इसलिए मतदाताओं को अपना स्व विवेक का प्रयोग कर निर्भीक होकर जरुर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. मौके पर मौजूूद कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने युवा महिला मतदाताओं को अपनी शक्ति को पहचानने व अपने अधिकार को पाने के लिए जरूर मतदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जब आधी आबादी शत प्रतिशत लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तभी जाकर महिला सशक्तिकरण को भी उचित प्रतिनिधित्व मिल पायेगा. इसलिए जरूर वोट करने का नारा देते मतदान के दिन पहले मतदान फिर सब काम करने की बात कही. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव मौजूद महिला सशक्तिकरण शत प्रतिशत मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया. बीएड के विभागाध्यक्ष बी जी सिंह के संचालन में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम को कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी चंद्रप्रकाश, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल ने भी संबोधित करते मतदान की बारीकियों से मौजूद युवा वोटरों को अवगत कराया. मानव श्रृंखला बना लिया संकल्पजागरुकता कार्यक्रम के तहत उद्घाटन के बाद कॉलेज की सैकड़ों छात्राओं सहित महाविद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओं व कर्मियों ने जागरूकता प्रेक्षक के साथ मानव श्रृंखला बना कर सभी को मतदान का संकल्प दिलाया. इस मौके पर युवा वोटरों ने एक वोट के महत्व व अपने अधिकार को समझ कैंपस एंबेसडी के रूप में चयनित बीसीए की छात्रा रूमा कुमारी वोट करने का संकल्प लेते औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही. इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो विनोद झा, प्रो जयकृष्ण यादव, प्रो नवीन प्रसाद सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ मंजू पोदार, प्रो सूर्यमणी कुमार, डॉ अंजना पाठक, डॉ गिरधर श्रीवास्तव पुटिश, डॉ एके ठाकुर, प्रो राणा सुनील सिंह, बीएड विभाग के संजीव कुमार सिंह, सरिता कुमारी, अमरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- मतदान 12 व 13- जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते प्रेक्षक जे नामचू एवं मौजूद छात्राएं. फोटो- मतदान 14- मानव श्रृंखला बना मतदान का संकल्प लेती छात्राएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें