प्रतिनिधि : सहरसा शहर जिला मुख्यालय में सोमवार को डेंगू मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सहित आम लोगों में खलबली मच गयी है. सहरसा बस्ती निवासी 30 वर्षीय रहमत हुसैन की डेंगू जांच एनएस-वन में पाॅजिटिव पाया गया.
जिसका इलाज शहर के पूरब बाजार स्थित सिटी हॉस्पीटल में डॉ आरके रवि की देखरेख में चल रहा है. पीड़ित के भाई वसी अख्तर ने बताया कि उनका छोटा भाई रहमत बकरीद पर्व में शामिल होने रविवार को दिल्ली से घर पहुंचा था. काफी बुखार रहने के कारण डॉ मुरारी झा से दिखाया.
जहां चिकित्सक ने संदेह होने पर जांच कराया. जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई. चिकित्सक डॉ रवि ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है. मरीज के शरीर में अभी 79 हजार प्लेटलेट्स है. उन्होंने बताया कि मरीज के डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह को दे दी गयी है.