सिमरी नगर (सहरसा) : बलवा हाट ओपी अंतर्गत बलवा हाट से कोसी बांध जाने वाली सड़क के किनारे मुरो ठाकुर बथान के समीप जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में स्नान करने गयी एक ही गांव की पांच लड़कियों में से तीन की डूबने से मौत हो गयी.
दो लड़कियों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. इसमें से एक 18 वर्षीय दिलखुश कुमारी को सहरसा अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि पंद्रह वर्षीय लालो कुमारी की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है.
शेष मृतका पिंकी कुमारी (14 वर्ष) पिता पवन सादा, आरती कुमारी (12 वर्ष) पिता भूपचन्द सादा, साजन कुमारी (10 वर्ष) पिता उपेन्द्र सादा शामिल हैं. घटना दोपहर डेढ़ बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही बलवा हाट ओपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार पहुंचे.