28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के भविष्य को सम्मानित करना सराहनीय

प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था. यही कारण था कि बारिश के बावजूद समारोह स्थल पर कार्यक्रम के तय समय से पहले ही छात्र-छात्राएं व अभिभावक अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे. इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था. छात्र-छात्राएं जब अतिथियों […]

प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था. यही कारण था कि बारिश के बावजूद समारोह स्थल पर कार्यक्रम के तय समय से पहले ही छात्र-छात्राएं व अभिभावक अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे. इस मौके पर बच्चों का उत्साह देखने लायक था.

छात्र-छात्राएं जब अतिथियों से प्रमाणपत्र व मेडल ले रहे थे, तो उनके चेहरे पर एक अलग ही ऊर्जा का संचार हो रहा था. अभिभावक भी अपने बच्चों को सम्मानित होते देख गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बाहर निकल रहे लोगों के मुंह से यही निकल रहा था कि वाकई प्रभात खबर अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन बखूबी कर रहा है, जो काबिलेतारीफ है.

समाज के प्रति रखें सम्मान : सदर एसडीओ

सदर एसडीओ नदीमूल गफ्फार सिद्दीकी ने बच्चों को देश का भविष्य बताया. उन्होंने बच्चों को जीवन में आने वाली परेशानियों के बावजूद आगे बढ़ते रहने का संकल्प दिलाया. साथ ही देश, राज्य व समाज के प्रति मन में सम्मान रखने का सुझाव भी दिया. उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की.

बच्चों को मिलती है नयी ऊर्जा : डीएम

प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डीएम बैद्यनाथ यादव ने प्रभात खबर के पहल की सराहना की. कहा कि देश के भविष्य निर्माताओं को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक नयी ऊर्जा मिलती है.

बच्चियों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभासगार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में संत मैथ्यू हायर सेकेंडरी स्कूल त्रिवेणीगंज की छोटी बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.अतिथियों के स्वागत में जहां इस स्कूल की छात्र मुन्ना जकरियाल, पाखी प्रकाश, नेहा शर्मा, रिया भारद्वाज, लीजा इगAासियुस, शालिनी संजय, साक्षी सेवास्टीयन ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, वहीं इनके द्वारा ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गीत के बोल पर प्रस्तुत ग्रुप डांस ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें