27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड पर छायी रही वीरानगी

कभी वाहनों व यात्रियों से गुलजार रहने वाला बस स्टैंड मंगलवार को पूरी तरह वीरान रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इक्के-दुक्के छोटे वाहन ही स्टैंड पर नजर आया. खासकर दूर-दराज जाने वाले लोगों परेशानीकोसामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार वाहनों के रैली में बुक हो जाने के कारण परेशानी हो […]

कभी वाहनों व यात्रियों से गुलजार रहने वाला बस स्टैंड मंगलवार को पूरी तरह वीरान रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इक्के-दुक्के छोटे वाहन ही स्टैंड पर नजर आया.

खासकर दूर-दराज जाने वाले लोगों परेशानीकोसामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार वाहनों के रैली में बुक हो जाने के कारण परेशानी हो रही है. वही प्रशांत मोड से बस स्टैंड की ओर आने पर तैनात पुलिस के जवान बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रहे थे.

जिसके कारण लोगों को सामान लेकर पैदल चलना मजबूरी बन गयी थी. मुरलीगंज के प्रवीण साह ने कहा कि दरभंगा से सहरसा किसी तरह पहुंच गया. लेकिन अब घर कैसे पहंचेंगे यह कहना मुश्किल हो गया है. वही पतरघट के बीबी शहनाज ने कहा कि बच्चों को लेकर पैदल जाना असंभव है. अब क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा है. इक्के दुक्के टेंपो के पहुंचने के बाद यात्रियों की झुंड उस पर सवार होने के लिये टूट पड़ती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें