28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बजे सभा मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

सहरसा : जिला प्रशासन ने पीएमओ के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम तय कर दिया है. मंगलवार की दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर विशेष हेलीकॉप्टर से पीएम सहरसा पहुचेंगे. जहां गार्ड आफ ऑनर के बाद सभा स्थल स्थित मुख्य मंच पर दो बजे पहुचेंगे. सोमवार को भी एसपीजी व जिला […]

सहरसा : जिला प्रशासन ने पीएमओ के निर्देश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम तय कर दिया है. मंगलवार की दोपहर एक बजकर 50 मिनट पर विशेष हेलीकॉप्टर से पीएम सहरसा पहुचेंगे. जहां गार्ड आफ ऑनर के बाद सभा स्थल स्थित मुख्य मंच पर दो बजे पहुचेंगे.
सोमवार को भी एसपीजी व जिला प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में व्यस्त रहे. बाद में एसपीजी ने सभास्थल की सुरक्षा व्यवस्था अपने जिम्मे ले लिया. पीएम के कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में बेरिकेटिंग के माध्यम से सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. इधर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है.
रूट का परिवर्तन
पीएम की रैली को देखते जिले भर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है.
बिहरा मोड़, रहुआ चौक, सपटियाही-शाहपुर मोड़, गढ़िया मोड़, बनगांव चौक, बरियाही मोड़,कहरा कुटी, रिफ्युजी चौक, एसपी कार्यालय,एसडीओ आवास, परिसदन, डीआइजी गेट, जिला स्कूल, जेल कॉलनी, दिवारी मोड़, पुलिस लाइन, पशुपालन कॉलनी, पुरानी जेल, चांदनी चौक, भेलवा विद्यालय, डॉली पंप, तिवारी टोला चौक, बायपास संत नगर, भवी साह चौक, कोसी कॉलनी, पोलिटेकनिक ढ़ाला, प्रशांत मोड़, शिवपुरी ढ़ाल, बैजनाथपुर पेपर मील, पटेल चौक पर वाहनों को रोक दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें