सभी मतदान केंद्रों के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जो चुनाव के दिन मतदान अवधि तक चुनाव कार्य पर नजर बनाये रखेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी बूथों के लिए जोनल दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिए तैनाती की बात कही है, ताकि कहीं से भी चुनाव कार्य में कोई अप्रिय घटना की सूचना होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना प्रेषित कर सके. इसके लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. दूरभाष नंबर-06478-224102 पर चुनाव संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है.
मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतपेटी को जिला स्कूल सहरसा के वज्रगृह पहुंचाया जायेगा, जहां दस जुलाई को मतपत्रों की गिनती की जायेगी. चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीनों जिले के अनुमंडलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में सघन रूप से फ्लैगमार्च चलाने का निर्देश दिया.