24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव: सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की रहेगी चौकस नजर, रवाना हुए मतदानकर्मी

सहरसा सदर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले के 34 मतदान केंद्रों पर एमएलसी चुनाव के लिए कुल 8188 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को स्थानीय विकास […]

सहरसा सदर: विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को सहरसा, सुपौल व मधेपुरा जिले के 34 मतदान केंद्रों पर एमएलसी चुनाव के लिए कुल 8188 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सोमवार को स्थानीय विकास भवन के सभागार में सभी मतदान केंद्रों के चुनाव कर्मियों को मतपेटी व चुनाव संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाते हुए उन्हें मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशिभूषण कुमार व पुलिस कप्तान पंकज कुमार सिन्हा ने चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का दावा करते हुए सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की बात कही.

सभी मतदान केंद्रों के लिए दंडाधिकारी, गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है, जो चुनाव के दिन मतदान अवधि तक चुनाव कार्य पर नजर बनाये रखेंगे. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी बूथों के लिए जोनल दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को विधि व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिए तैनाती की बात कही है, ताकि कहीं से भी चुनाव कार्य में कोई अप्रिय घटना की सूचना होने पर जिला नियंत्रण कक्ष को सूचना प्रेषित कर सके. इसके लिए समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. दूरभाष नंबर-06478-224102 पर चुनाव संबंधित कोई भी सूचना दी जा सकती है.

मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतपेटी को जिला स्कूल सहरसा के वज्रगृह पहुंचाया जायेगा, जहां दस जुलाई को मतपत्रों की गिनती की जायेगी. चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए तीनों जिले के अनुमंडलाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में सघन रूप से फ्लैगमार्च चलाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें