सहरसा: मंगलवार को जिले के सोनवर्षा एवं बसनही थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चार कुख्यात अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है. बुधवार को एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने गोपनीय कार्यालय वेश्म में गिरफ्तार चारो अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता में बताया कि उक्त चारों अपराधी सहरसा एवं मधेपुरा सीमा क्षेत्र में हत्या, डकैती व दर्जनों लूटकांड के मुख्य अभियुक्त हैं. सहरसा मधेपुरा जिले के कई थानों में इनके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गांजी पट्टी निवासी संजय यादव व मधेपुरा जिले के भर्राही निवासी विलास यादव को पुलिस द्वारा चंडी स्थान से गिरफ्तार किया गया था. वहीं मृत्युंजय कुमार व सूरज यादव को बसनही से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि संजय व विलास यादव पर सहरसा मधेपुरा जिले के विभिन्न थाने में हत्या, लूट, डकैती के 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बसनही थाना क्षेत्र से पकड़ाये सूरज यादव व मृत्युंजय यादव पर भी दो-दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सभी अपराधी एक ही गिरोह के सदस्य थे, जो सहरसा और मधेपुरा जिले की सीमा क्षेत्र के गांव में राहजनी, लूटकांड हत्या और मवेशी चोरी करने का मुख्य धंधा करता था. इसी दौरान संजय यादव द्वारा मृत्युंजय यादव के एक चचेरे भाई पर गोली चलाये जाने के बाद इस गिरोह में फूट हो गयी और दोनों गिरोह एक दूसरे की हत्या करने को लेकर जान के दुश्मन बन गये थे. पुलिस द्वारा इस बात की भनक मिलते ही एसपी ने अपने स्तर से एक टास्क फोर्स का गठन कर एसपी गोपनीय कार्यालय के अवधेश कुमार, सोनवर्षा थानाध्यक्ष नजीमउद्दीन व बसनही थाना के संदीप पाल को इन अपराधियों की धर-पकड़ की जिम्मेदारी सौंपी थी, जिसे मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई. पकड़े गये अपराधियों से 13 जिंदा कारतूस, तीन देशी कट्टा, एक मोबाइल और एक लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद होने की बात कही गयी. एसपी ने बताया कि इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद अपराध में कमी आयेगी. गिरफ्तार चारो अपराधियों पर दर्ज मामले के अनुसार स्पीडी ट्रायल के जरिये जल्द से जल्द न्यायालय द्वारा सजा दिलाये जाने की प्रक्रिया अपनाते हुए इन सभी अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगाने की न्यायालय से अनुशंसा की जायेगी. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों को पांच-पांच सौ रुपये एवं कांस्टेबल को दो-दो सौ रुपये पुरस्कार दिये जाने की उन्होंने घोषणा की. इस मौके पर टास्क फोर्स टीम के सदस्य अवधेश कुमार, सोनवर्षा थानाध्यक्ष नजीमउद्दीन, बसनही थानाध्यक्ष संदीप पाल सहित अन्य मौजूद थे.