28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान महादान

संत निरंकारी के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान सहरसा: रविवार को स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण में निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह की अनुयायियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में मानवता की रक्षार्थ हेतु रक्तदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा द्वारा फीता काट कर किया गया. संत निरंकारी संस्था […]

संत निरंकारी के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में किया रक्तदान

सहरसा: रविवार को स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगण में निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह की अनुयायियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में मानवता की रक्षार्थ हेतु रक्तदान किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सजर्न डॉ भोलानाथ झा द्वारा फीता काट कर किया गया. संत निरंकारी संस्था द्वारा इस कार्य को किये जाने पर संस्था की सराहना करते उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका कोई मूल्य नहीं है. उन्होंने कहा कि रक्तदान का क्या महत्व है. इसका अनुभव तब पता चलता है. जब अपने कोई रक्त के लिए अस्पताल में तड़पते मर जाते है. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के हर स्वस्थ्य इनसान को तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद इंस्पेक्टर ज्ञानी ने कहा कि रक्तदान मानव कल्याण के लिए बहुत महत्व रखता है. शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए हर मानव को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संत निरंकारी बाबा हरदेव महाराज ने मानव मूल्यों को महत्वपूर्ण मानते हुए देश व विदेश में अपने अनुयायियों द्वारा रक्तदान के लिए प्रेरित कर मानव जीवन के कल्याण के लिए हमेशा से कार्य करते आ रहे है. संत निरंकारी मंडल के कोसी प्रमंडल संयोजक जयकिशोर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज संसार में जहां लोग आपस में लड़ कर सड़कों पर खून बहा रहे हैं. वही बाबा हरदेव सिंह जी महाराज इनसान के लिए खून की जरूरत को देखते हुए उसे नालियों में बहाने के बजाय मानव के नाड़ियों में खून बहाने की प्रेरणा दे रहे है. संत निरंकारी के संत रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा धर्म मानते हुए इसके प्रचार-प्रसार कर रहे है और दुनिया के एक सौ 46 देशों में निरंकारी संतों ने रक्तदान कर लोगों द्वारा सबसे बड़ा काम का सौभाग्य प्राप्त किया है. मीडिया प्रभारी डॉ रामरेख कुमार के संचालन में चले रक्तदान शिविर को निरंकारी संत बाल संगत के प्रो अभिनव कुमार सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर जहां दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष ने रक्तदान कर सबसे बड़े दान में भागीदारी निभायी. वही निरंकारी संतों द्वारा इस मौके पर भजन-कीर्तन व प्रवचन का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें