जानकारी के अनुसार हाल के समय में बिहरा में बाइक लूट, महिषी थाना क्षेत्र के तेलहर में मेला के दौरान युवक को गोली मार जख्मी करने सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए वह सिरदर्द बन चुका था. इसके अलावे बिहरा थाना में दर्ज हैंड ग्रेनेड मामले में उच्च न्यायालय द्वारा भी इसकी जमानत खारिज कर दी गयी है. इसकी गिरफ्तारी से जिले सहित आसपास के जिले की पुलिस को भी राहत मिली है.
Advertisement
शातिर भगवान राय गिरफ्तार
सहरसा सिटी/कहरा: जिले का कुख्यात अपराधी बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली निवासी भगवान राय गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर बनगांव व महिषी पुलिस ने कुख्यात भगवान राय को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त […]
सहरसा सिटी/कहरा: जिले का कुख्यात अपराधी बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली निवासी भगवान राय गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना के आधार पर बनगांव व महिषी पुलिस ने कुख्यात भगवान राय को गिरफ्तार कर अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उक्त अपराधी पर जिले के विभिन्न थाना में दर्जनों लूट, बाइक लूट, छिनतई, गोली चलाने सहित अन्य मामला दर्ज है.
लंबे समय से थी खोज
पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका भगवान राय की खोज पुलिस को लंबे समय से थी. कुख्यात अपराधी जिले के विभिन्न जगहों पर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था. गुरुवार को बनगांव-महिषी थाना की संयुक्त टीम मुरली स्थित उसके घर पहुंची व गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस उसे अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके द्वारा बताये गये अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस के साथ-साथ आम लोगों ने राहत की सांस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement