डीएम को दिये आवेदन में बच्चों ने प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाते हुए एमडीएम नहीं संचालन करने का आरोप लगाया. सरकार द्वारा बच्चों को प्रदत्त की जाने वाली छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का गबन करने का भी दोषी बताया. इस बाबत ग्रामीण सहित बच्चों के अभिभावक द्वारा प्रधानाध्यापिका से शिकायत किये जाने पर उलटे लोगों को झूठे मुकदमा में फंसाये जाने की बात कही. वहीं बच्चे सहित ग्रामीणों ने शिकायत को लेकर डीएम को दिये गये आवेदन में प्रधानाध्यापिका के पति विजय यादव पर भी विद्यालय संचालन में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षण कार्य बाधित करने की बात कही गयी. बच्चों के अभिभावकों ने उक्त मामले की स्थलीय जांच कर प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की.
आवेदन देने वाले बच्चों के अभिभावकों में बैजनाथ यादव, विजय कुमार, लहटन मुखिया, गुलबिया देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.