हालांकि सड़कों पर लगे जलजमाव से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सोमवार देर शाम से ही रिमङिाम बारिश शुरू हो गयी.
मॉनसून की हल्की बारिश ने ही पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. जल निकासी व जलजमाव की समस्या को हमेशा नजरअंदाज करने वाली नप की पोल भी खोल कर रख दी है. वर्षा से जिला मुख्यालय के गांधी पथ, अशोक सिनेमा रोड, बनगांव रोड, मीर टोला, कृष्णा नगर, नया बाजार जैसे इलाके में सड़कों पर नाली के पानी के जमा हो जाने के कारण राहगीरों के अलावा वाहन से आने-जाने वालों को भी परेशानी हो रही है. वर्षा के बाद लोगों को जहां गरमी ने राहत देने का काम किया था, वहीं बारिश समाप्त होने के बाद उमस ने परेशान कर दिया.