सहरसा सिटी/सिमरी बख्तियारपुर : चिरैया ओपी अंतर्गत बलदही बहियार में दो लोडेड देशी कट्टा व 18 जिंदा गोली के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि बलदही बहियार में इनलोगों ने दो दिन पूर्व अपने संबंधी चाचा की फसल लूट ली थी. पीड़ित व्यक्ति ने इनलोगों के डर से शुक्रवार को ओपी पहुंच आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर बलदही बहियार में उक्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी.
पुलिस को देखते ही मूल रूप से बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर साहेबपुर कमाल निवासी सुशील कापर व उसके पुत्र सुधांशु कापर उर्फ मुचकुंद, सुजीत कापर भागने लगा. पुलिस ने तीनों को खदेड़कर हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के समय सुधांशु कापर व सुजीत कापर की कमर से एक एक लोडेड देशी कट्टा व नौ-नौ जिंदा गोली बरामद किया गया.