पिता की जेब से बेटे ने पैसे निकाल खरीद लिया मोबाइल
मृत किशोर के नाना ने दी थाने को सूचना, आरोपित पिता गिरफ्तार
महिषी : स्थानीय थाने की महिषी उत्तरी पंचायत में पिता की जेब से बेटे ने पैसा निकाल कर मोबाइल खरीद लिया. बेटे की इस हरकत से पिता को गुस्सा आया और उसने बेटे को बंद कमरे में पिटाई शुरू कर दी. बेटे को इतनी बेहरमी से पीटा कि मौके पर उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, भरत कुमार ने पिता गोविंद मिश्र की जेब से पैसा निकाल मोबाइल खरीद लिया. इसकी जानकारी पिता को हुई, जिसके बाद वह आग बबूला हो गया और कमरे में बंद कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. पिता ने पुत्र की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
बेटे की मौत से घबराये पिता ने अंतिम संस्कार करने शव को खेत में लेकर चला गया. इसकी जानकारी मिलने पर मृतक के नाना जयकर मिश्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष सिन्हा ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया.