36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घुड़सवार गिरोह के कमांडर की हत्या

नारायणपुर (भागलपुर): नवगछिया व खगड़िया की सीमा पर गनौल गांव के करबल्ला गंगा घाट पर रविवार की सुबह बरीक 7:30 बजे गंगा में स्नान कर रहे अपराधी गनौल निवासी मिथिलेश यादव को गोलियों से भून डाला गया. अपराधियों ने गंगा में छोटी नाव के सहारे घटना को अंजाम दिया. मिथलेश को कंधे, गले से नीचे […]

नारायणपुर (भागलपुर): नवगछिया व खगड़िया की सीमा पर गनौल गांव के करबल्ला गंगा घाट पर रविवार की सुबह बरीक 7:30 बजे गंगा में स्नान कर रहे अपराधी गनौल निवासी मिथिलेश यादव को गोलियों से भून डाला गया.
अपराधियों ने गंगा में छोटी नाव के सहारे घटना को अंजाम दिया. मिथलेश को कंधे, गले से नीचे व मुंह में गोली लगी है. घटना को अंजाम देकर अपराधी दियारा की ओर भाग निकले. मिथिलेश का शव गंगा में ही डूब गया. कभी घुड़सवार गिरोह का कमांडर कहे जानेवाले मिथिलेश यादव नवगछिया, खगड़िया व मधेपुरा जिले में आतंक का पर्याय था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में अपहरण, हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं.
खगड़िया व नवगछिया पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र विवाद के कारण घटना के सात घंटे बाद तक मिथिलेश का शव को गंगा से नहीं निकाला जा सका. दिन के करीब 11.00 बजे भवानीपुर पुलिस ने पहुंची, लेकिन घटना स्थल को देख कर बैरंग लौट गयी. इसी दौरान भरतखंड ओपी के अध्यक्ष बबलू कुमार भी बाइक से आये और घटना स्थल देख कर वह भी बैरंग लौट गये. दोपहर बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के बीच तालमेल स्थापित होने पर अपराह्न् करीब तीन बजे नारायणपुर के सीओ विनोद कुमार व कर्मचारी प्रेमचंद विद्यार्थी के साथ बिहपुर के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं भवानीपुर के थानाध्यक्ष एके आजाद गंगा घाट पर पहुंचे, लेकिन तब तक खगड़िया जिला के गोगरी के डीएसपी संजय झा, पसराहा के इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा, गोगरी अंचल के कर्मचारी व चौकीदार को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. खगड़िया जिला व नवगछिया पुलिस जिला के बीच विवाद होते देख ग्रामीणों ने खुद ही लाश निकालने के लिए कमर कस ली. तब जाकर दोनों जगह की पुलिस सक्रिय हुई और गंगा में जाल दिलाया गया. काफी मशक्कत के बाद मिथिलेश यादव के शव को बाहर निकाला गया. शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया.
खगड़िया के परसराहा थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
-पसराहा थाना में प्राथमिकी मिथिलेश यादव की बहन फूल कुमारी उर्फ कारी के बयान पर पांच लोगों गनौल निवासी पवन यादव, अरविंद यादव, विपिन यादव, विभूति यादव व अभिमन्यु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घात-प्रतिघात की लड़ाई में मारा गया मिथिलेश
हत्या का कारण घात-प्रतिघात व पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. हालांकि किसी महिला को लेकर घाटन को अंजाम देने की भी कही जा रही है. जिस वक्त मिथिलेश यादव की हत्या की गयी, उस वक्त गंगा क रबल्ला घाट पर कई मछुआरे मछली मार रहे थे. मछुआरों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि मिथिलेश यादव ने अपने घोड़े को नहलाने के बाद उसे घाट के पास बांध दिया और खुद स्नान करने लगा. इस बीच उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. मिथलेश बात करने के बाद फिर गंगा में स्नान करने चला गया. तभी कोरचक्का गांव की ओर से तीन अपराधी आये व तीन अन्य अपराधी गंगा पार दियारा के पास भी पहुंच गये. अपराधियों ने स्नान कर रहे मिथिलेश पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने पर मिथिलेश ने जान बचाने के लिए गंगा में डुबकी लगा दी. कुछ देर तक अपराधियों ने पानी में भी गोलियां चलायीं. मिथिलेश तैर कर भागने लगा, लेकिन अपराधियों ने एक छोटी नाव से उसका पीछा किया.

अपराधी मिथिलेश के काफी करीब पहुंच गये और कट्टा व राइफल के बट से उसकी पिटाई करने लगे. मिथिलेश तैरने में असमर्थ हो गया, तो उसने जान बचाने के लिए उसी नाव का सहारा लिया, जिस नाव पर अपराधी थे. इसके बाद अपराधियों ने उस पर कई गोलियां चलायीं. अंत में उसके मुंह में गोली मार कर सभी दियारा की ओर भाग निकले. पुलिस ने गंगा घाट के पास दो खोखा, नाव से एक खोखा व अपराधियों के तीन जोड़े चप्पल बरामद किये हैं. पसराहा व भवानीपुर थाना पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गंगा दियारा में सघन छापेमारी कर रही है.

कहती हैं खगड़िया एसपी
खगड़िया की एसपी शैली सबला राम ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें