सहरसा सदर: राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सरकारी बैंकों द्वारा ऋण वितरण के लक्ष्य के निर्धारण को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर इसकी समीक्षा की गयी. डीएम शशिभूषण कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के सभी […]
सहरसा सदर: राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में सरकारी बैंकों द्वारा ऋण वितरण के लक्ष्य के निर्धारण को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम की अध्यक्षता में बैठक कर इसकी समीक्षा की गयी. डीएम शशिभूषण कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के सभी सरकारी बैंकों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर ऋण वितरण का समीक्षा किया.
बैठक में बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 एसीपी एन्युअल क्रेडिट प्लान के तहत 83 प्रतिशत एवं कृषि के क्षेत्र में 88 प्रतिशत, लघु व्यवसाय के क्षेत्र में 161 प्रतिशत एवं अन्य प्राथमिक क्षेत्रों में 56 प्रतिशत, गैर प्राथमिक क्षेत्र में 66 प्रतिशत का जहां लक्ष्य हासिल किया गया. वहीं इस जिले में किसानों को प्रदत्त की जाने वाली केसीसी ऋण के योजना में विभिन्न बैंकों द्वारा 93 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गयी.
332 में से 320 आवेदन हुए स्वीकृत
समीक्षा के दौरान बताया गया कि राज्य एवं राज्य से बाहर उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली ऋण योजना में इस जिले में एक हजार लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 332 आवेदन प्राप्त किया गया. जिसमें 320 आवेदनकर्ताओं का शिक्षा ऋण स्वीकृत किया गया. वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 113 प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि हासिल कर कई बेरोजगारों को ऋण प्रदान कर रोजगार का अवसर प्रदान किया गया. डीएम द्वारा सरकारी व गैर सरकारी योजनाओंे में ऋण वितरण की उपलब्धि पर संतोष जाहिर करते हुए इस वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न बैंकों को 1130 करोड़ 76 लाख का वार्षिक ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारण किया गया है.
ग्रामीण बैंक द्वारा जनधन योजना के तहत जिले में एक लाख खाता खोले जाने पर डीएम ने जहां प्रसन्नता जाहिर किया गया. बैंक प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उक्त खाते में एक करोड़ 60 लाख धन राशि बीपीएल व गरीब तबके के खाताधारियों द्वारा अब तक जमा किया जा चुका है. बैठक में ग्रामीण बैंक के आरएम शशिनाथ चौधरी, एलडीएम गोपाल लाल दास, वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग किरण सिंह, डीडीएम बीके मिश्र सहित आरबीआई व नाबार्ड व सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे.