36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवर फ्लो से आवागमन बाधित

महिषी. क्षेत्र के राजनपुर-कर्णपुर पथ के 38 से 44 किलोमीटर के बीच क्रमश: महपुरा मैना, गमरोहो, नाकुच, दाढ़ीडीह व राजनपुर में सड़क की सुरक्षा व जिल निकासी की मंशा से कई छोटे-छोटे पुलियों के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से संविदा निकाला गया. मालूम हो कि तटबंध से सटे पूरब […]

महिषी. क्षेत्र के राजनपुर-कर्णपुर पथ के 38 से 44 किलोमीटर के बीच क्रमश: महपुरा मैना, गमरोहो, नाकुच, दाढ़ीडीह व राजनपुर में सड़क की सुरक्षा व जिल निकासी की मंशा से कई छोटे-छोटे पुलियों के निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के माध्यम से संविदा निकाला गया. मालूम हो कि तटबंध से सटे पूरब वीरपुर बैराज से लेकर कोपरिया तक कोसी नदी का सिपेज वाटर का सालों भर जलजमाव बना रहता है.

बरसात के मौसम में अति वृष्टि होने पर यह पानी क्षेत्र के सड़कों को पारकर आवागमन को बाधित करता है. संविदा के माध्यम से किसी एक ही संवेदक को इन पुल पुलियों के निर्माण का जिम्मा मिला. कही भी कार्य स्थल पर संवेदक का नाम, प्राक्कलन राशि, कार्य अवधि सहित अन्य जानकारियों से संबंधित बोर्ड लगा नहीं है. पुल निर्माण निगम के एक अधिकारी से संपर्क करने पर ये जानकारी मिली कि इन पीसीसी पुलियों का निर्माण विश्व बैंक डिवीजन के माध्यम से कराया जा रहा है व कार्यो की निगरानी भी उसी शाखा से किया जाता है. गेमरोहो, नाकुच व राजनपुर के समीप बन रहे पुलियों के डायवर्सन पर पिछले 15 दिनों से पानी के ओवर फ्लो होने से राजनपुर, तिलाठी, घोघसम, दाढ़ी डीह, नाकुच, गमरोहा मैना, महपुरा सहित अन्य गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट चुका है. आवागमन में असुविधा बढ़ी है. सरकार तटबंधो की सुरक्षा के लिए अपनी संवेदनशीलता का हर रोज बखान करती है, लेकिन इसकी सुरक्षा में लगाये गये सुरक्षाकर्मी भी इस बेरोक टोक गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने में विफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें