36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई का खर्च करेगा वहन

सतरकटैया : घर-जमीन बेच कर व पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रख कर अपनी बेटी प्रिंस प्रिया व प्रिंस सोनिका को उच्च शिक्षा दिलाने वाले अंगद महतो की पुत्री के सहयोग में लगातार हाथ आगे आ रहे हैं. अब प्रिंस प्रिया की पढ़ाई का सारा जिम्मा व खर्च वहन करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने हाथ […]

सतरकटैया : घर-जमीन बेच कर व पत्नी का मंगलसूत्र गिरवी रख कर अपनी बेटी प्रिंस प्रिया व प्रिंस सोनिका को उच्च शिक्षा दिलाने वाले अंगद महतो की पुत्री के सहयोग में लगातार हाथ आगे आ रहे हैं. अब प्रिंस प्रिया की पढ़ाई का सारा जिम्मा व खर्च वहन करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने हाथ बढ़ाया है़ ज्ञात हो कि प्रिया का नामांकन मंडन भारती कृषि महाविद्यालय अगवानपुर में कराया गया है, जहां पहले सेमेस्टर के लिए 8855 रुपया जमा करना पड़ा था.

इतनी ही राशि प्रत्येक वर्ष जमा करानी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से ट्यूशन फीस माफ करते हुए किताब के लिए सलाना छह हजार व दो हजार रुपया प्रतिमाह छात्रवृति देने की घोषणा की गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश सिंह ने बताया कि अब प्रिया की पढ़ाई के लिए घर से एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी़ उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदत इस सुविधा का लाभ मेधावी प्रिया को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें