28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वट सावित्री : सज गया बाजार, बिक रहे बांस के पंखे

सहरसा नगर: पति की दीर्घायु व सुहाग की रक्षा के लिए महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाले वट सावित्री पर्व की तैयारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गयी है. 17 मई को होने वाले पर्व से एक दिन पूर्व नहाय- खाय के साथ विवाहिताएं व्रत की शुरुआत करती हैं. वट सावित्री के दिन महिलाएं […]

सहरसा नगर: पति की दीर्घायु व सुहाग की रक्षा के लिए महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाले वट सावित्री पर्व की तैयारी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हो गयी है. 17 मई को होने वाले पर्व से एक दिन पूर्व नहाय- खाय के साथ विवाहिताएं व्रत की शुरुआत करती हैं. वट सावित्री के दिन महिलाएं वट वृक्ष में धागा बांध व पूजा अर्चना कर ईश्वर से पति के दीर्घायु होने व सुहाग की रक्षा की प्रार्थना करती हैं. खासकर इस पर्व को लेकर नव विवाहित के मायके से आयी पूजा सामग्री से ही नव विवाहित वट वृक्ष की पूजा करती हैं.
फल व पंखे की बढ़ जाती है बिक्री. वट सावित्री से पूर्व बाजार में लीची, आम, खीरा, केला की डिमांड ज्यादा हो जाती है. इसकी वजह से बाजार में इनकी कीमत भी ज्यादा वसूली जाती है. इसके अलावा पर्व में प्रयुक्त होने वाला बांस का पंखा, कनिया-पुतरा की भी मांग बरकरार है. बांस से बना पंखा 15 से 25 रुपये, फूलडाली 20 से 30 रुपये, चंगेरा 50 से 60 रुपये, कनिया-पुतरा 20 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है. वहीं कपड़ा दुकानों पर भी नया वस्त्र खरीदने को लेकर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है.
आंगन में भी होती है पूजा . शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे वट वृक्षों के समीप महिलाएं सामूहिक रूप से वट सावित्री की पूजा करती हैं. इसके अलावा वट वृक्ष की डाली लगा कर घरों के आंगन में भी पूजा की जाती है. मौके पर महिलाओं के बीच वट वृक्ष के तले वट सावित्री कथा का वाचन भी होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें