सहरसा: मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही ने सोमवार को सहरसा दौरे के क्रम में मुखिया संघ द्वारा आयोजित जिला बैठक को संबोधित करते कहा कि ग्राम पंचायत के विकास बिना कोई भी विकास संभव नहीं हो सकता है. वहीं ग्राम पंचायतों के विकास को दरकिनार कर राज्य व देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को स्थानीय मत्स्यगंधा स्थित कोसी बिहार होटल के सभागार में जिला मुखिया संघ के सम्मेलन में शिरकत करने आये थे, जिसमें उन्होंने बताया कि पटना के गांधी मैदान में 30 सितंबर को पंचायत अधिकार रैली आहूत की गयी है. श्री शाही ने सरकार की बेलगाम अफसरशाही द्वारा बेवजह पंचायत प्रतिनिधियों को मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में फंसाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है. बैठक को विशनपुर पंचायत की मुखिया प्रेरणा शास्त्री व सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र की मोहम्मदपुर पंचायत की मुखिया बबली सिंह ने संबोधित किया. इस मौके पर मुखिया धनंजय झा, अमरेंद्र यादव, इंद्रदेव सिंह, अनिल सिंह, जमील अहमद, राजन प्रसाद यादव, परमेश्वरी यादव, जयशंकर सिंह, चंद्रिका प्रसाद साह, गजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, पंकज यादव, ग्राम कचहरी के प्रदेश अध्यक्ष तारा कांत राय व अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
प्रतिनिधियों को फंसाने का षड्यंत्र
सहरसा: मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शिनी शाही ने सोमवार को सहरसा दौरे के क्रम में मुखिया संघ द्वारा आयोजित जिला बैठक को संबोधित करते कहा कि ग्राम पंचायत के विकास बिना कोई भी विकास संभव नहीं हो सकता है. वहीं ग्राम पंचायतों के विकास को दरकिनार कर राज्य व देश के विकास की कल्पना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement