सहरसा सदर: जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर निवासी राम नारायण साह पिछले एक सप्ताह से धोखाधड़ी के आरोपी अरुण कुमार उर्फ अशोक साह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के स्टेडियम के निकट आमरण अनशन पर बैठे हैं.
बावजूद जिला प्रशासन या पुलिस महकमा का कोई अधिकारी उनकी सुधि लेने या उसकी बातों को सुनने तक के लिए नहीं पहुंचे हैं. बिहरा थाना में दर्ज धोखाधड़ी के मामले को लेकर आरोपी पर कार्रवाई को लेकर थक हारकर राम नारायण साह ने बिहार के पुलिस निदेशक के यहां न्याय के लिए आमरण अनशन पर जाने का निर्णय लिया है.
आरोप है कि अरुण कुमार उर्फ अशोक कुमार नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठगी का शिकार करने के बाद राम नारायण साह से भी डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर चंपत हो गया. इस बाबत बिहरा थाने में दर्ज मामले के अनुसंधान में ठगी की पुष्टि किये जाने के बावजूद बिहरा पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुछ भी नहीं किय. पीड़ित ने दिसंबर में भी स्थानीय सुपर मार्केट के निकट आमरण अनशन कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की थी. रामनारायण आठ दिनों तक अनशन पर रहने के बाद अब पटना जाकर पुलिस महानिदेशक के यहां अनशन करने की तैयारी में लग गये हैं.