Advertisement
झोला काट 49 हजार उड़ाया
सदर थाना क्षेत्र की घटना महिला एसबीआइ बाजार ब्रांच शाखा में रुपया निकासी करने गयी थी सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के बाद झपटमार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. शुक्रवार को दवाई खरीदने गयी पहलाम निवासी अकबरी देवी पति दिगंबर ठाकुर का झोला काट बैंक से निकाले गये […]
सदर थाना क्षेत्र की घटना
महिला एसबीआइ बाजार ब्रांच शाखा में रुपया निकासी करने गयी थी
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह के बाद झपटमार गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है. शुक्रवार को दवाई खरीदने गयी पहलाम निवासी अकबरी देवी पति दिगंबर ठाकुर का झोला काट बैंक से निकाले गये 49 हजार रुपये उड़ा लिये गये. एसबीआइ के बाजार ब्रांच व मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी फूटेज में रुपये उड़ाने की वारदात में दो युवक व एक वृद्ध व्यक्ति की संलिप्तता सामने आयी है. पुलिस फूटेज के आधार पर गिरोह के लोगों को तलाशने में जुटी हुई है.
बैंक से किया गया पीछा
मिली जानकारी के अनुसार महिला एसबीआइ बाजार ब्रांच शाखा में रुपया निकासी करने गयी थी. इसी क्रम में संदिग्ध युवकों व एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा महिला का पीछा किये जाने लगा. इसकी भनक महिला को नहीं लग सकी. जिसके बाद संदिग्ध युवक महिला का पीछा करते डीबी रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर तक पहुंच गया. महिला ने बताया कि दवाई लेने के क्रम में झोला उनके हाथ में था. इसी दौरान एक युवक ने जोर से उनका पैर दबा दिया. जिसका विरोध करने पर एक बुजूर्ग ने युवक को पैर छू कर प्रणाम करने को कहा. जिसके बाद उसने नीचे झुक कर प्रणाम किया. महिला ने बताया कि जिसके बाद वह पान खाने समीप के दुकान पर गयी. उसी वक्त झोला के कटे हिस्से पर उसकी नजर गयी.
सीसीटीवी में कैद है चोर
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि बैंक शाखा व मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी में चोर की करतूत कैद है. महिला ने बताया कि गांव में मकान बन रहा है.
नया बाजार में एक सिमेंट विक्रेता को रुपया देना था. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने शाखा पहुंचने के बाद एक युवक को निकासी के लिए फार्म भरने को दिया था. लेकिन फार्म गलत भरे जाने के कारण बैंक काउंटर से लौटा दिया गया था. जिसके बाद महिला ने एक दूसरे व्यक्ति की मदद से निकासी का फार्म भरवाया था. पुलिस द्वारा की गयी जांच में बैंक में गलत फार्म भरने वाला युवक व महिला की गतिविधि पर नजर रखने वाला वृद्ध व्यक्ति मेडिकल स्टोर की फूटेज में भी युवक व वृद्ध व्यक्ति नजर आ रहा है. जिसकी गतिविधि में झोला काटने की घटना स्पष्ट प्रतीत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement