गुरुवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के जरिये पुलिस ने अपहृता को बरामद करने में सफलता पायी है. एसपी ने बताया कि अपहृता की मेडिकल जांच करवाने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज करवाया जायेगा. उन्होंने बताया कि अपहृता के पिता मुक्तिदेव सिंह के आवेदन पर हुई प्राथमिकी के अनुसार गिरफ्तार लक्की मियां को भी कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है.
Advertisement
अपहृता मिली, आरोपी गिरफ्तार
सहरसा नगर: दस मार्च को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित शांति नगर से अपहृत नाबालिग लड़की को सहरसा पुलिस ने जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र से बरामद कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में आरोपी युवक लक्की मियां उर्फ मो खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर […]
सहरसा नगर: दस मार्च को सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 स्थित शांति नगर से अपहृत नाबालिग लड़की को सहरसा पुलिस ने जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र से बरामद कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में आरोपी युवक लक्की मियां उर्फ मो खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर लिया है.
परिजनों ने काटा था बवाल : अपहृता के बरामदगी की मांग को लेकर बुधवार को उसके परिजनों द्वारा सड़क जाम कर आगजनी की गयी थी. जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया था. इधर, एसपी ने बताया कि सड़क जाम में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में लड़की के पिता मुक्तिदेव सिंह व भाई देव सिंह सहित पप्पू सिंह, अजीत सिंह, अजरुन अवस्थी, अविनाश आनंद, निक्की चौबे, सिंकू यादव, बिरजू राम, गणोश तिवारी, पंकज क्रांति, संजीव तिवारी, रविंद्र राम, डीपी यादव, ब्रजेश कुमार मिश्र, अशोक सिंह, रतीश रंजन, जितेंद्र वर्मा शामिल हैं.
झूठा था परिजनों का आरोप : लड़की के अपहरण को लेकर परिजनों ने मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा क्षेत्र के शाहपुर निवासी नारायण सिंह व शंभु सिंह को आरोपी बनाया था. एसपी ने बताया कि नौ वर्ष पूर्व आवेदक के भाई की हत्या हुई थी. अपहरण के बाद लड़की के परिजनों द्वारा पुराने मामले को जोड़ संदेह जताया गया था. जिसमें किसी प्रकार की सच्चई नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. इस मौके पर एसडीपीओ प्रेमसागर भी मौजूद थे.
पुलिस विफल : उत्तर बिहार धर्म जागरण के प्रमुख भूपेंद्र प्रियदर्शी ने जिले में लगातार घटना हो रही है, जिसे रोकने में पुलिस भी विफल साबित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement